दुकान से तीन लाख की चोरी

पंडौल : मंगलवार की रात जहां सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर में हथियार बंद अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया .वहीं पंडौल थाना क्षेत्र के सरिसब पाही के एक दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. मंगलवार की रात सरिसब पाही पूर्वी पंचायत के पाही हाट के पास एक इलेक्ट्रानिक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 5:52 AM

पंडौल : मंगलवार की रात जहां सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर में हथियार बंद अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया .वहीं पंडौल थाना क्षेत्र के सरिसब पाही के एक दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. मंगलवार की रात सरिसब पाही पूर्वी पंचायत के पाही हाट के पास एक इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में चोरों ने करीब तीन लाख से अधिक के सामानों की चोरी कर ली . प्राप्त जानकारी के अनुसार पाही हाट पर दरभंगा जिला के सखबाड़ गांव निवासी सुजीत कुमार राय लगभग दस वर्षों से मोबाइल टीवी रिपेयरिंग करने व नये इलेक्ट्रानिक्स सामान बेचने की दुकान करते हैं.

हर रोज की तरह बुधवार की सुजीत के पिता राजेन्द्र राय सुबह आठ बजे दुकान खोलने आए तो देखा की दुकान का पिछला दरवाजा टूटा और खुला है . दुकान के भीतर जाकर देखा तो सब सामान टूटा और बिखरा पड़ा था और दुकान के भीतर रखे सभी कीमती व नये इलेक्ट्रानिक्स सामान गायब थे . उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी बेटे सुजीत को दी . चोरी की खबर सुन वह दुकान पर पहुंचा दुकान की हालत देख वह रोने लगा और तत्काल इस की सूचना पंडौल पुलिस को दी. घटना के बाबत सुजीत ने बताया की दुकान से दो एलइडी टीवी , तीन लैपटॉप , करीब छह दर्जन नये मोबाईल , ग्राहकों के रिपयरिंग के लिए आए कीमती मोबाइल , दो दर्जन छोटे बड़े रेडियो समेत कुल तीन लाख से अधिक के ईलेक्ट्रानिक्स के सामानों की चोरी हुई है . खबर लिखे जाने तक पंडौल थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी .

Next Article

Exit mobile version