हरलाखी में दवा दुकानों पर छापेमारी, हड़कंप
बासोपट्टी/हरलाखी : औषधी पदाधिकारी के टीम ने सूचना के हरलाखी प्रखंड की विभिन्न जगहों पर अवैध ढंग से दवा की बिक्री करने वाले के विरुद्ध छापेमारी की. इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर शिवधर नारायण ने बताया कि छापेमारी के दौरान बेलाटोल गांव में विनोद ठाकुर को बिना लाइसेंस के दवा बिक्री करने के आरोप में […]
बासोपट्टी/हरलाखी : औषधी पदाधिकारी के टीम ने सूचना के हरलाखी प्रखंड की विभिन्न जगहों पर अवैध ढंग से दवा की बिक्री करने वाले के विरुद्ध छापेमारी की. इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर शिवधर नारायण ने बताया कि छापेमारी के दौरान बेलाटोल गांव में विनोद ठाकुर को बिना लाइसेंस के दवा बिक्री करने के आरोप में पाया गया है. इन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अचानक जांच टीम ने छापेमारी के क्रम में 61 प्रकार के दवा को जब्त किया. उक्त मामले को लेकर हरलाखी थाना में अवैध विक्रेता के विरुद्ध मामला दर्ज की प्रकिया चल रहीं हैं. इस बावत हरलाखी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर दोषी पर कारवाई की जायेगी. इधर दवा दुकान पर छापेमारी होने से अवैध ढंग से दवा बिक्री करने वालो मे हड़कंप मच गई.