बेनीपट्टी : बेनीपट्टी प्रखंड के ब्रह्मपुरा पंचायत को तंबाकू मुक्त पंचायत घोषित किया गया है. गांधी जयंती के मौके पर एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने पंचायत के चतरा मध्य विद्यालय परिसर में उपस्थित महिलाओं व बूढे -बुजुर्ग को संबोधित करते हुए कह कि कम से कम एक पंचायत तंबाकू मुक्त हुआ. उन्हें ऐसा कर काफी हौसला मिला है. इस पहल को हर पंचायत में लागू कराने के लिए लगातार कार्य करने की जानकारी देते हुए बताया कि तंबाकू से किसी का भला नहीं हो सकता है.
इससे गंभीर बीमारियों का भय बना रहता है. ऐसे में ब्रह्मपुरा पंचायत के लोगों ने जिस प्रकार तंबाकू को त्याग करने का साहसी कदम उठाया है, वो काफी सराहनीय है. मौके पर एसडीपीओ ने पूरे पंचायत में स्थानीय लोगों के मदद से एक जागरुकता रैली निकाल कर तंबाकू को त्याग करने के लिए लोगों से अपील की. वहीं मुखिया अजीत पासवान ने कहा कि हम पंचायत के हर आदमी से तंबाकू व गूटखा का परित्याग करने का आग्रह कर रहे हैं. मौके पर रामनरेश ठाकुर, जागेश्वर राम, जानकी पासवान, रामहित यादव, सभी व लीला देवी समेत सभी वार्ड सदस्य, प्रबुद्ध लोग, व पूर्व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.