गांधी जयंती पर 1398 लाभुकों का पेंशन स्वीकृत
झंझारपुर : गांधी जयंती के अवसर पर अनुमंडल के गरीब, निश:हाय एवं विधवाओं को एसडीओ जगदीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सैकड़ों लाभुकों को पेंशन की स्वीकृत कर सौगात दी है़ अंधराठाढ़ी प्रखंड में सबसे अधिक पेंशन योजना की स्वीकृत हुई है़ वहीं लखनौर में सबसे कम स्वीकृत एसडीओ के द्वारा की गई […]
झंझारपुर : गांधी जयंती के अवसर पर अनुमंडल के गरीब, निश:हाय एवं विधवाओं को एसडीओ जगदीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सैकड़ों लाभुकों को पेंशन की स्वीकृत कर सौगात दी है़ अंधराठाढ़ी प्रखंड में सबसे अधिक पेंशन योजना की स्वीकृत हुई है़ वहीं लखनौर में सबसे कम स्वीकृत एसडीओ के द्वारा की गई है़ एसडीओ ने बारिकी से चेंक पर हस्ताक्षर कर स्वीकृत किया है़ उन्होने बताया कि इसमें फर्जी होने की आशंका है़ एक आवेदन संदेह के घेरे में आया है़ जिसको जांच करने का निर्देश यिा गया है़
जांपोपरांत उक्त आवेदक पर कार्रवाई की जाएगी़ यहां बतादें कि अंधराठाढ़ी प्रखंड में इंदिरा गांधी पेंशन योजना के तहत 4 सौ 98, विधवा पेंशन के तहत 56 एवं लक्ष्मी बाई पेंशन योजना के तहत 12 को स्वीकृत मिली है़ इसी प्रकार झंझारपुर प्रखं डमें इंदिरा गांधी बृद्घवस्था पेंशन 210 लोगों की स्वीकृत की गई है़ वहीं विधवा पेंशन के तहत 15 एवं लक्ष्मीबाई पेंशन 07 आवेदक की स्वीकृत की गई है़ मधेपुर प्रखं डमें इंदिरा गांधी योजना में 464, विधवा पेंशन 21 एवं लक्ष्मीबाई पेंशन 23 लोगों की स्वीकृत हुई है़
लखनौर प्रखं डमें इंदिरा गांधी पेंशन योजना में 88 लाभूक, बिधवा पेंशन योजना में 12 एवं लक्ष्मीबाई पेंशन योजना में 02 लोगों का पेशन को स्वीकृत मिली है़ इसके साथ ही मधेपुर प्रखंड 27, लखनौर प्रखंड 07 एवं अंधराठाढ़ी प्रखंड के 39 लोगों का परिवारिक लाभ के तहत मिलने वाली राशि की स्वीकृत प्रान की गयी है़ एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि पेंशन वितरण के समय भी निगरानी की जाएगी़ गरीबों को इस योजना के तहत लाभ मिलनी है़ इसके लिए पूरी पारर्दिता के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा .