किसान विरोधी है राज्य सरकार
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक मधुबनी के टाउन क्लब मैदान में किसान महापंचायत का आयोजन 17 को मधेपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री व समाज वादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सुशासन की सरकार किसान विरोधी है़ इस सुशासन की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. इतना […]
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
मधुबनी के टाउन क्लब मैदान में किसान महापंचायत का आयोजन 17 को
मधेपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री व समाज वादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सुशासन की सरकार किसान विरोधी है़ इस सुशासन की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. इतना ही नहीं भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है़ शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है यह बातें उन्होंने बुधवार को मधेपुर कोसी निरीक्षण भवन पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कही़
उन्होंने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बडे एवं छोटे भाई की संज्ञा देते हुए कहा कि बडे भाई के 15 साल एवं छोटे भाई के 11 साल के शासन में भी किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो सका़ राज्य के सारे नलकूप बंद रहने के कारण किसानों को सिंचाई की सुविधा नहीं मिल रही है़
शराबबंदी कानून को उन्होंने काला कानून बताते हुए कहा कि इस नये शराबबंदी कानून से निर्दोष लोगों को भी सजा का शिकार होना पड़ेगा़ हालांकि उन्होंने शराबबंदी के पक्ष में रहने की बात बताते हुए इस कानून को बदले जाने की मांग सरकार से की़. ताकि निर्दोष लोगों को सजा भुगतना नहीं पड़े. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इन सभी मुद्दों
को लेकर आगामी 17 अक्तूबर को मधुबनी के टाउन क्लब मैदान में किसान महापंचायत का आयोजन करेगी़ उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों से इस महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने का आह्वान किया़ बैठक में पूर्व विधायक राम कुमार यादव, सुरेश चौधरी, राम प्रसाद यादव, संतोष यादव, सदानंन्द यादव, सर्फीउर रहमान, विन्देश्वर यादव, फारूक रहतान, अरूण सिंह, राम शंकर पाठक, श्रवण झा, बैद्यनाथ यादव, मनोज यादव, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे .