मधुबनी : काली मंदिर परिसर स्थित कामेश्वर सिंह नव दुर्गापूजा समिति द्वारा राजेश्वरी लता दुर्गा भवन में 19 वर्षों से मां दुर्गा के वैष्णवी रूप में माता की प्रतिमा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती रही है. माता का सौम्य व सरल रूप देखकर श्रद्धालु विभोर हो रहे हैं. मां के दरबार में दिन भर खोंइचा भरने वाली महिलाओं का आना लगा रहा. दिनभर महिलाएं आती रहीं और मां दुर्गा की पूजा कर पहले खोंईचा भरने की कोशिश में जुटी थीं. पूजा समित के सदस्य एवं वोलेंटियर भीड़ को नियंत्रित करने में लगे थे.
Advertisement
अष्टमी को खिचड़ी व नवमी को पायस का महाप्रसाद
मधुबनी : काली मंदिर परिसर स्थित कामेश्वर सिंह नव दुर्गापूजा समिति द्वारा राजेश्वरी लता दुर्गा भवन में 19 वर्षों से मां दुर्गा के वैष्णवी रूप में माता की प्रतिमा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती रही है. माता का सौम्य व सरल रूप देखकर श्रद्धालु विभोर हो रहे हैं. मां के दरबार में दिन भर खोंइचा […]
खिचड़ी का महाप्रसाद
पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील नायक, सचिव अरुण कुमार झा बताते हैं कि हर साल अष्टमी के दिन महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी व नवमी के दिन पायस (खीर) का भोग लगाया
जाता है. यहां आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरित किया जाता है. दुर्गापूजा समिति विशिष्ट पंडितों को पूजा-अर्चना के लिए आमंत्रित करते है. और इन विशेषज्ञ पंडितों द्वारा माता का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. लाइटिंग व्यवस्था के लिए एलइडी बल्व के झालरों का प्रयोग किया गया है
.
सचिव बताते हैं कि हर साल यहां पर विद्युत को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाती है. पूजा मंदिर के ठीक सामने शहर का सबसे प्रसिद्ध तालाब है.
लोग तालाब से पवित्र जल लाकर मां की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
स्थानीय कलाकारों ने किया प्रतिमा का निर्माण
वर्ष 1998 में स्थापित काली मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर का भवन पक्का निर्मित है. मंदिर के गर्भगृह परिसर में ग्रेनाइट पत्थर लगे हुए है. यहां प्रति दिन श्रद्धालु आते हैं. यह दुर्गा मंदिर क्षेत्र के कई लोगों के वैवाहिक तिथि निर्धारण का भी गवाह बना है. समिति के अध्यक्ष सुनील नायक, सचिव अरुण कुमार झा व कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार उर्फ कक्कु है. समिति ने बताया कि श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement