डांडिया महोत्सव में झूम उठे लोग

मधुबनी : दो दिवसीय डांडिया महोत्सव की शुरुआत की गयी. उद्घाटन विधायक समीर कुमार महासेठ, रामप्रीत पासवान एवं समाजसेवी सह स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद ने किया. विधायक समीर कुमार महासेठ ने ने कहा कि डांडिया महोत्सव का आयोजन लोगों को तनाव से दूर करने के उद्देश्य से किया गया है. खासकर महिलाओं के लिए यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 5:09 AM

मधुबनी : दो दिवसीय डांडिया महोत्सव की शुरुआत की गयी. उद्घाटन विधायक समीर कुमार महासेठ, रामप्रीत पासवान एवं समाजसेवी सह स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद ने किया. विधायक समीर कुमार महासेठ ने ने कहा कि डांडिया महोत्सव का आयोजन लोगों को तनाव से दूर करने के उद्देश्य से किया गया है.

खासकर महिलाओं के लिए यह आयोजन सुखद एहसास होगा. वर्तमान परिवेश में महिलाओं को किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर नहीं मिल पाता है. पर यह आयोजन महिलाओं के शामिल होने के अवसर को ध्यान में रखकर किया गया है. वहीं समाजसेवी अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि डांडिया का आयोजन जिले में पहली बार किया गया है. पर पहली बार का ही आयोजन इतना बेहतर है और जिस प्रकार से लोग अपने परिवार के साथ हंसी खुशी डांडिया में शामिल हुए हैं.

बूंदाबादी के बीच झूमते रहे लोग
गणेशम फिल्मसिटी परिसर में शाम के सात बजते ही डांडिया महोत्सव में शामिल होने के लिये जोड़े में लोगों का आना शुरू हो गया था. नये नये परिधान में सज कर आये लोगों से माहौल आकर्षक बन गया था.
जैसे ही महोत्सव का उद्घाटन किया गया लोग अपने अपने जोड़ी के साथ गीत के धुन पर थिरकने लगे. शमां ऐसा बंधा कि देर रात तक लोग डांडिया नाच करते रहे. इसमें छोटे छोटे बच्चे भी अपने अभिभावक के साथ आये थे. इस महोत्सव में शहर के सैकड़ों जोड़ी शामिल हुए. लोगों ने इस आयोजन की जमकर सराहना की.
कई नामी कलाकार भी थे शामिल
डांडिया महोत्सव में कई नामी हस्ती भी आये थे. इंडियन आईडल के मोहिनी कश्यप, वहीं सारेगामापा आलिशा एवं ब्रजेश सिंह राजपूत के अलावे बंगाल व गुजरात से कई कलाकार शामिल हुए थे. इनके नाच और गीत पर दर्शक झूम उठे. महोत्सव में शामिल होने आये लोगों ने कई प्रकार के व्यंजन का लुफ्त भी उठाया. दुर्गा पूजा को देखते हुए आयोजन मंडल के द्वारा शुद्ध शाकाहारी व फलाहार भोजन की मुफ्त में व्यवस्था की गयी थी.
बारिश के कारण कार्यक्रम स्थगित
दो दिवसीय डांडिया महोत्सव में दूसरे दिन का आयोजन को स्थगित कर दिया गया . आयोजक मंडली के सदस्यों ने कहा है कि शनिवार की रात से लगातार हो रही बारिश व दुर्गा पूजा को देखते हुए रविवार की रात के आयोजन को स्थगित कर दिया गया. आयोजक मंडल में अजयधारी सिंह, अमित कुमार महासेठ, आकर्षण कुमार, अमित कुमार राउत पप्पू, सुनील पमनानी, गौतम कुमार, सुरेंद नायक शामिल थे.
इंडियन आइडल व सारेगामापा के कलाकारों ने बिखेरा जलवा
जिले में पहली बार किया गया था डांडिया का आयोजन, लोगों ने की जमकर सराहना
डॉ अतुल कुमार से मांगी

Next Article

Exit mobile version