कड़ी कार्रवाई से लगेगी लगाम
खुलासा कई मुहल्लों में शाम होते ही बिकती है शराब, एक सप्ताह में 23 लाख की हुई बरामदगी मधुबनी : गर थाना क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों में शराब का कारोबार व्यापक पैमाने पर होने लगा है. जिस प्रकार से नगर थाना क्षेत्र में शराब की बरामदगी हो रही है. उससे यह बात साफ तौर […]
खुलासा कई मुहल्लों में शाम होते ही बिकती है शराब, एक सप्ताह में 23 लाख की हुई बरामदगी
मधुबनी : गर थाना क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों में शराब का कारोबार व्यापक पैमाने पर होने लगा है. जिस प्रकार से नगर थाना क्षेत्र में शराब की बरामदगी हो रही है. उससे यह बात साफ तौर पर जाहिर हो गया है कि शराब कारोबारी का लिंक काफी फैला हुआ है और कारोबारी एक बार फिर से सक्रिय हो रहे हैं. शराब के कारोबारी अब शराब के साथ-साथ गांजा व चरस जैसे नशीला पदार्थ भी बेचने लगे हैं. हालांकि विगत एक सप्ताह में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब व गांजा बरामद कर कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा दिया है. पर अभी भी कई मुहल्लों में चोरी छिपे शराब व गांजा बेचे जाने की बात सामने आ रही है. अब शराब के कारोबारी अपने घर से ही इस कारोबार को चोरी छिपे अंजाम देने लगे हैं.
चार दिन पहले भी हुई थी छापेमारी : विगत नौ अक्टूबर को भी पुलिस ने लहेरियागंज से छापेमारी कर 145 कार्टन शराब जब्त की थी. जबकि एक पिकअप पर 15 कार्टन. इस छापेमारी में पुलिस ने पिकअप चालक सहित दो लोगों को भी गिरफ्तार किया था. नौ अक्टूबर को पुलिस ने एक पिकअप का पीछा कर शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया था. चालक की निशानदेही पर पुलिस ने लहेरियागंज में एक घर में छापेमारी कर 145 कार्टन शराब,
तीन लाख नौ हजार रुपये नकद सहित कारोबार में लिप्त जयहिंद साव को हिरासत में लिया था.
आसपास के लोगों को भनक तक नहीं : संतुनगर में छापेमारी के दौरान चंदन भारती के घर से इतने अधिक मात्रा में शराब व गांजा के कारोबार होने की किसी को भनक तक नहीं थी. लोगों की माने तो कुछ दिन पूर्व तक चंदन भारती के पिता बिल्टू पासवान ताड़ी बेचे जाने कारोबार करता था. पर इस बीच में वह भी बंद था. छापेमारी के दौरान शराब व गांजा के साथ चरस की बरामदगी की बात सुनते ही आस पास के सैकड़ों लोग जमा हो गये. हालांकि किसी ने कुछ भी बताने से परहेज किया. पर लोगों में हैरत जरूर थी. पुलिस चंदन भारती के घर से दो मोबाइल बरामद किया है. जिसे खंगाल रही है.
अपराधी प्रवृति का है चंदन : डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया है कि कारोबारी चंदन भारती आपराधिक प्रवृति का है. विगत साल 2015 में बेनीपट्टी के थाने की डकैती के एक मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त है. छापेमारी के दौरान कई ऐसे कागजात पुलिस के हाथ लगे हैं. जिससे इसके आपराधिक घटनाओं में शामिल होने की बात बतायी जा रही है.
कई जगहों पर शराब व गांजा बेचे जाने की आशंका : सूत्रों का कहना है कि शहर के कई मुहल्लों में शराब व गांजा की कारोबार हो रहा है. इसमें गदियानी मुहल्ला, कोतवाली चौक, गिलेशन बाजार, बस स्टैंड मुहल्ला, लहेरियागंज, भौआड़ा, सहित अन्य मुहल्ला में कारोबार की संभावना जतायी जा रही है. हालांकि पुलिस अधिकारी इन संभावित स्थानों पर नजर रख रही है. डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश ने कहा है कि किसी भी सूरत में शराब व गांजा के कारोबारी का मंसूबा पूरा नहीं होगा. लगातार छापेमारी की जा रही है. उपलब्धि भी सामने आ रही है. इससे एक ओर जहां पुलिस अधिकारियों का मनोबल ऊपर है वहीं शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
काम आया पैंथर मोबाइल
विगत करीब 15 दिन पूर्व में ही गश्ती के लिए गठित पैंथर मोबाइल के गठन का परिणाम सामने आने लगा है. एक सप्ताह में लगातार दो बड़ी उपलब्धि हासिल कर पुलिस ने शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया है. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया है कि शहर में पदस्थापित पुलिस बल के जवान तेज तर्रार हैं.
आवश्यकता थी इन्हें सही दिशा देने की. पैंथर मोबाइल के गठन का उद्देश्य ही यही था कि शहर में शांति माहौल स्थापित करना, अपराधियों को पकड़ना व गलत कारोबार में लिप्त लोगों को दबोचना. विगत 15 दिन में ही एक के बाद एक उपलब्धि पैंथर मोबाइल गश्ती टीम को मिल रही है.