53 किलो गांजा व विदेशी शराब जब्त

शहर के संतुनगर मोहल्ले में पुलिस की छापेमारी मधुबनी : गर थाना क्षेत्र के संतुनगर मोहल्ले में पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से भारी मात्रा में शराब व गांजा बरामद किया है. इस दौरान भारी मात्रा में चरस, गांजा, विदेशी शराब, पिस्टल की मैगजीन व करीब तीन लाख रुपये सहित कई अन्य सामान भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 1:58 AM

शहर के संतुनगर मोहल्ले में पुलिस की छापेमारी

मधुबनी : गर थाना क्षेत्र के संतुनगर मोहल्ले में पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से भारी मात्रा में शराब व गांजा बरामद किया है. इस दौरान भारी मात्रा में चरस, गांजा, विदेशी शराब, पिस्टल की मैगजीन व करीब तीन लाख रुपये सहित कई अन्य सामान भी पुलिस के हाथ लगे हैं. हालांकि, इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस ने घर को सील कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, नगर थाना पुलिस को संतुनगर में अवैध रूप से शराब व गांजा के कारोबार की जानकारी मिली. पुलिस की पैंथर मोबाइल ने मोहल्ले के बिल्टू महतो के पुत्र चंदन भारती के घर में दोपहर में धावा बोल दिया. इस दौरान एक कमरे से 543 बोतल शराब, 53.7 किलो गांजा, 370 ग्राम चरस, पिस्टल की एक मैगजीन, दो लाख 98 हजार 140 रुपये नकद, खुकरी, छूरा, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई. जब्त शराब में 750 एमएल का रॉयल स्टैग के 30 बोतल, 510 बोतल 180 एमएल की इंपीरियल ब्लू, 180 एमएल का तीन बोतल
53 किलो गांजा
ऑफिसर च्वॉइस शराब शामिल है.
छापेमारी के दौरान बरामद पासबुक से हर दिन लाखों रुपये के लेन-देन किये जाने की बात सामने आयी है. पुलिस अब चंदन भारती के सहयोगियों की तलाश कर रही है. हालांकि, छापेमारी से पहले ही कारोबारी भाग गया था. इसके कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. छापेमारी की खबर सुनते ही आसपास के लोग जमा हो गये. छापेमारी करीब दो घंटे तक चली. पुलिस ने रहिका बीडीओ संजीत कुमार के सामने में आरोपित के घर को सील कर दिया व सामान जब्त कर थाने पर ले आयी. पुलिस आरोपित के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी का नेतृत्व डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश व नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार राय ने किया. छापेमारी में कई पुलिस अधिकारी भी शामिल थे. पुलिस की इस कार्रवाई से शहर के शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
तीन लाख नकद व मैगजीन भी बरामद, आरोपित फरार
पुलिस ने सील किया घर
शराब कारोबारियों में हड़कंप
कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

Next Article

Exit mobile version