400 स्वास्थ्य कर्मियों को पांच माह से वेतन नहीं

मधुबनी : जिले के 400 स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन माह जून से लंबित है. जिले के उक्त स्वास्थ्य कर्मी केंद्र प्रायोजित योजना 2211 परिवार कल्याण के अंतर्गत पदस्थापित हैं. केंद्र सरकार द्वारा 2211 हेड में मई माह के बाद से आवंटन नहीं मिला है. लिहाजा वेतन से वंचित कर्मियों का दुर्गा पूजा समेत दीपावली व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 5:24 AM

मधुबनी : जिले के 400 स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन माह जून से लंबित है. जिले के उक्त स्वास्थ्य कर्मी केंद्र प्रायोजित योजना 2211 परिवार कल्याण के अंतर्गत पदस्थापित हैं. केंद्र सरकार द्वारा 2211 हेड में मई माह के बाद से आवंटन नहीं मिला है. लिहाजा वेतन से वंचित कर्मियों का दुर्गा पूजा समेत दीपावली व छठ पर्व भी सूना- सूना होगा.

कई कर्मियों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि हम लोगों के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गयी है. हमलोगों के परिवार के लिए पर्व त्यौहार का कोई मायने नहीं रह गया.
वेतन से वंचित कर्मियों में जिले के 18 चिकित्सा पदाधिकारी, 300 एनएम के अलावा एसीएमओ कार्यालय, डीआईओ कार्यालय व एनएम स्कूल के कर्मी शामिल है.
नहीं मिला है आवंटन
सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा ने बताया कि इस संबंध में संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग को पत्राचार किया गया है.
लेकिन अभी तक आवंटन प्राप्त नहीं हो पाया है. लिहाजा कर्मियों का वेतन भुगतान लंबित है.

Next Article

Exit mobile version