पर्व से पहले ठीक होंगे वेपर लाइट

आदेश. छठ घाटवाले रास्ते बनेंगे मोटरेबुल मधुबनी : दीपावली व छठ पर्व को लेकर जिला मुख्यालय स्थित घाटों की सफाई, घाट तक आने के लिए सड़कों की मरम्मति का काम शुरू कर दिया गया है. इसमें नप प्रशासन के साथ साथ कई संगठन, छठ पूजा समिति के सदस्य भी अब सक्रिय हो गये है. आस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 5:42 AM

आदेश. छठ घाटवाले रास्ते बनेंगे मोटरेबुल

मधुबनी : दीपावली व छठ पर्व को लेकर जिला मुख्यालय स्थित घाटों की सफाई, घाट तक आने के लिए सड़कों की मरम्मति का काम शुरू कर दिया गया है. इसमें नप प्रशासन के साथ साथ कई संगठन, छठ पूजा समिति के सदस्य भी अब सक्रिय हो गये है. आस्था के महान पर्व छठ पर्व को हर्षोल्लास से मनाने के लिए हर स्तर पर पहल की जा रही है.
घाट तक आनेवाले रास्ते की मरम्मत शुरू
रात को आने जाने में श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो. पर्व करने के लिए जाने वाली महिलाएं व दंड प्रणाम करते हुए घाटों तक जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए आदर्श नगर मुहल्ला की मरम्मति का काम नप प्रशासन ने शुरू कर दिया है. शनिवार की सुबह से ही जेसीबी से आदर्शनगर मुहल्ला जाने वाले सड़क को ठीक किया जाने लगा था.
नवजागरण छठ पूजा समिति ने लिया जायजा
छठ घाट की सफाई में नप प्रशासन के साथ साथ अब स्थानीय लोग भी आगे आने लगे हैं. स्थानीय मुरली मनोहर में हर साल की भांति इस साल भी आस्था व श्रद्धा के साथ लोग बेहतरीन तरीके से शांत माहौल में पूजा हो इसकी पहल शुरू कर दी गयी है. मुरली मनोहर तालाब के किनारे इन दिनों कचरा से पटे हैं. पर इसकी सफाई के लिए पूजा समिति के अध्यक्ष टिंकू कसेरा ने निरीक्षण कर मजदूरों से एवं स्वयं सेवकों से सफाई करानी शुरू कर दी है. इस काम में आस पास के सैकड़ों परिवार के लोग भी सहयोग कर रहे हैं. मालूम हो कि शहर के बाबूसाहेब चौक स्थित इस तालाब में छठ पूजा आकर्षण का केंद्र रहता है.
बंद वेपर लाइट को ठीक करने की पहल
सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले दीपावली में शहर के हर वार्ड में लगाये गये वेपर लाइट से दुधिया रौशनी निकलेगी. इसके लिये पहल शुरू हो गयी है. शनिवार को मुख्य पार्षद खालिद अनवर ने शहर के बंद पड़े वेपर लाइटों की जानकारी कार्यालय से लिया व कई वार्डों में जाकर इसका निरीक्षण भी किया. मुख्य पार्षद ने कहा है कि रविवार से युद्ध स्तर पर बंद पड़े वेपर लाइट को ठीक करने की पहल शुरू कर दी जायेगी. जानकारी के अनुसार पूरे शहर में करीब 600 वेपर लाइट लगे हैं जिसमें से करीब 300 वेपर लाइट खराब हैं.
जल्द ठीक होगा लाइट
दीपावली से पहले सभी वेपर लाइट को ठीक कर दिया जायेगा.
खालिद अनवर, मुख्य पार्षद
करीब 300 पड़े हैं खराब
सड़क को मोटरेबुल बनाने में लगी जेसीबी.

Next Article

Exit mobile version