पंचायत सरकार भवन का हुआ शुभारंभ

मधुबनी : प्रखंड के दौनाहा पंचायत के लोगों को अपने कार्यों के लिए अब प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. पंचायत में बने पंचायत सरकार भवन में ही लोगों की समस्याएं दूर करने का प्रयास किया जायेगा. शनिवार को प्रखंड पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करते हुए प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मनु सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 5:44 AM

मधुबनी : प्रखंड के दौनाहा पंचायत के लोगों को अपने कार्यों के लिए अब प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. पंचायत में बने पंचायत सरकार भवन में ही लोगों की समस्याएं दूर करने का प्रयास किया जायेगा.

शनिवार को प्रखंड पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करते हुए प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मनु सिंह ने कहा कि पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं के निदान के लिए पंचायत सरकार भवन में सभी विभाग के कर्मी प्रत्येक दिन समय से मौजूद रहेंगे.
मधुबनी प्रखंड में जमीनी विवाद को लेकर लोगों को अंचल कार्यालय में भागदौड़ करनी पड़ती थी. अब जमीनों के रसीद सहित सभी प्रकार के कार्य के लिए राजस्व कर्मचारी इस पंचायत भवन में उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं का निदान करेंग. इस दौरान दौनाहा पंचायत के पर्वेक्षक सह पंचायत सेवक चंद्रशेखर मिश्र ने बताया कि मधुबनी प्रखंड में तीन पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया गया है .प्रखंड के दो और पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन मधुबनी एवं खोतहवा पंचायत में शीघ्र ही किया जायेगा.
उद्घाटन के दौरान दौनाहा पंचायत के मुखिया रामदेनी माझी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस पंचायत सरकार भवन में सभी विभाग के अधिकारी अलग-अलग समय निर्धारित कर लोगों की समस्याओं का निदान करेंगे जिससे लोगों की समस्याएं दूर होगी. इस दौरान दौनाहा सरपंच उमेश पाल ग्राम कचहरी के सचिव गोरख लाल यादव, पंचायत के राजस्व कर्मचारी, रोजगार सेवक इंदिरा आवास सहायक सहित दौनाहा के पैक्स अध्यक्ष मोतीचंद कुशवाहा, समाजसेवी राजन आर्य,बच्चा यादव बीडीसी एवं पंचायत के सभी वार्ड सदस्य उपस्थित रहे, ज्ञात हो कि इस पंचायत सरकार भवन का निर्माण 80 लाख की लागत से किया गया है.
वाल्मीिकनगर >> कस्टम कार्यालय खोलने की मांग
भारत व नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकिनगर में कस्टम कार्यालय खोलने की मांग तेज हो चली है. इस बावत समाजसेवी सत्यनाराण प्रसाद व ग्रामिणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन भारत सरकार व बिहार सरकार को भेजकर कास्टम कार्यालय खोलने की प्रक्रिया में तेजी लाने की गुहार लगायी है. कस्टम कार्यालय हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चूकी है.
किन्तु कछुआ गति से विभागीय कार्यो की रफ्तार से व्यवसायी वर्ग के लोगों में निराशा का माहौल छाया है. सत्यनारायण प्रसाद ने अधिकारियों को आवेदन भेजकर शिघ्र कस्टम कार्यालय खोलने की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version