बेहतर कार्य करनेवाले चार डाककर्मी पुरस्कृत

मधुबनी : प्रधान डाकघर स्थित डाक अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिला के सभी उपडाकपाल एवं डाकपाल का बैठक रविवार को संपन्न हुआ. डाक अधीक्षक मो. जैनुन्दीन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला के सभी डाकपाल एवं उपडाकपाल सहित प्रधान डाकघर के कर्मियों ने भाग लिया. डाक अधीक्षक ने कहा कि मार्च तक विजनेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 6:26 AM

मधुबनी : प्रधान डाकघर स्थित डाक अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिला के सभी उपडाकपाल एवं डाकपाल का बैठक रविवार को संपन्न हुआ. डाक अधीक्षक मो. जैनुन्दीन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला के सभी डाकपाल एवं उपडाकपाल सहित प्रधान डाकघर के कर्मियों ने भाग लिया. डाक अधीक्षक ने कहा कि मार्च तक विजनेश बढाने के लिए सभी को प्रयास करना है. बेहतर काम करने वाले चार उपडाकपाल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. प्रथम पुरस्कार उपडाकपाल बेनीपट्टी चंद्रानंद झा को दिया गया. बैठक में प्रधान डाकघर के विजय कुमार, महेश कुमार महतो, आदित्य कुमार झा, फुलदेव यादव सहित अन्य उपस्थित थे.