20 बोतल देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार
साहरघाट : थाना क्षेत्र के अकरहर घाट गांव के पास से साहरघाट थाना पुलिस ने रविवार की शाम गश्ती के दौरान 20 बोतल देसी शराब जब्त की और इस दौरान शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार भी किया़ प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना क्षेत्र के मूसढ़ा गांव निवासी धनराज दास […]
साहरघाट : थाना क्षेत्र के अकरहर घाट गांव के पास से साहरघाट थाना पुलिस ने रविवार की शाम गश्ती के दौरान 20 बोतल देसी शराब जब्त की और इस दौरान शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार भी किया़ प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना क्षेत्र के मूसढ़ा गांव निवासी धनराज दास एक थैला में 300 एमएल की 20 बोतल शराब रखकर नेपाल की ओर से साहरघाट बाजार की ओर ले जा रहा था़ साहरघाट थाना के एसआइ खजांची यादव के नेतृत्व में गश्ती कर रही पैंथर मोबाइल टीम ने शराब जब्त कर आरोपी धनराज को गिरफ्तार किया. एसएचओ प्रेमलाल पासवान ने बताया कि उत्पाद संशोधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है और गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़