जयनगर एसडीपीओ और एसडीओ रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार
मधुबनी : बिहार में निगरानी की टीम ने गुरुवार की सुबह कार्रवाई करते हुए मधुबनी के जयनगर के एसडीपीओ चंदन पुरी और एसडीओ गुलाम मुस्तफा अंसारी और उनके बॉडीगार्ड को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल निगरानी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : […]

मधुबनी : बिहार में निगरानी की टीम ने गुरुवार की सुबह कार्रवाई करते हुए मधुबनी के जयनगर के एसडीपीओ चंदन पुरी और एसडीओ गुलाम मुस्तफा अंसारी और उनके बॉडीगार्ड को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल निगरानी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक दोनों अधिकारियों को एक पटाखा व्यवसायी को लाइसेंस देने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया है. पटना से पहुंची निगरानी की टीम नेगुप्त सूचना के आधारपर जाल बिछाकर यह कार्रवाई की. दोनों अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग को भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतें मिली थीं. कार्रवाई के दौरान बाद टीम ने एक अधिकारी के बॉडीगार्ड को रिश्वत के रुपयों के साथ पकड़ लिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मधुबनी एसपी दीपक बर्नवाल ने बताया कि किसी शिकायत के आलोक में दोनों अधिकारियों को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद अब उन्हें मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.