निगरानी टीम की ओर से दोनों अधिकारियों के पकड़े जाने के बाद एसडीओ कार्यालय व डीएसपी कार्यालय में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. कार्यालय में लोगों का आना-जाना भी नहीं हो रहा था. यहां कुछ लोग भी घटना को लेकर ही चर्चा कर रहे थे. दोनों अधिकारियों को उनके आवास से ही दबोच लिया गया था. इसलिये दोनों कार्यालयों में अन्य दिनों की भांति लोगों की आवाजाही कम रही. इधर चेंबर ऑफ कामर्स के सचिव पवन यादव के भी गिरफ्तार होने को लेकर बाजार में असर देखने को मिला. चेंबर आफ कामर्स के प्रतिनिधि इसको लेकर आपस में चर्चा कर रहे थे.
एसडीओ-डीएसपी कार्यालय में पसरा रहा सन्नाटा
निगरानी टीम की ओर से दोनों अधिकारियों के पकड़े जाने के बाद एसडीओ कार्यालय व डीएसपी कार्यालय में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. कार्यालय में लोगों का आना-जाना भी नहीं हो रहा था. यहां कुछ लोग भी घटना को लेकर ही चर्चा कर रहे थे. दोनों अधिकारियों को उनके आवास से ही दबोच लिया गया […]
लोग यह जानने की कोशिश में थे कि कैसे इन लोगों की गिरफ्तारी की गयी.
पहले भी हो चुकी है निगरानी की कार्रवाई, कई आरोपित पकड़े गये
जयनगर : जयनगर में निगरानी के द्वारा गुरुवार को हुई की गयी कार्रवाई पहली नहीं थी. इससे पूर्व 2011 में सीआई महेश्वर सिंह को भी निगरानी की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार किया था. वहीं साल 2014 में सब रजिस्ट्रार मोहन कुमार को भी निगरानी की टीम ने दबोचा था. वहीं जिले में साल 2012 में रहिका के राजस्व कर्मी नारायण जी झा को घूस लेने के आरोप में निगरानी की टीम ने दबोच लिया था. वहीं विगत तीन चार साल पूर्व फुलपरास के एक पुलिस अधिकारी की भी गिरफ्तारी निगरानी की टीम ने की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement