डीएसपी चंदन पुरी का मोतिहारी में है आलीशान मकान

चिरैया(मोतिहारी) : मधुबनी में निगरानी के हथ्थे चढ़े डीएसपी चंदनपुरी पूर्वी चम्पारण के शिकारगंज थानान्तर्गत हराज भेडि़याही मठ गांव के निवासी हैं. भाई में अकेले चंदनपुरी की शिक्षा मोतिहारी में हुई, बाद में पटना व दिल्ली से परीक्षा की तैयारी की. और 2010 बैच के डीएसपी बने. पुरी के पिता अरूण कुमार पुरी शांत स्वभाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 5:30 AM

चिरैया(मोतिहारी) : मधुबनी में निगरानी के हथ्थे चढ़े डीएसपी चंदनपुरी पूर्वी चम्पारण के शिकारगंज थानान्तर्गत हराज भेडि़याही मठ गांव के निवासी हैं. भाई में अकेले चंदनपुरी की शिक्षा मोतिहारी में हुई, बाद में पटना व दिल्ली से परीक्षा की तैयारी की. और 2010 बैच के डीएसपी बने. पुरी के पिता अरूण कुमार पुरी शांत स्वभाव के हैं.

उनके बाबा जय नारायणपुरी भेडि़याही मठ के महंथ रह चुके हैं. मठ के पास करीब 200 बीघा जमीन है जो पुरी परिवार का ही बताया गया है. इनका आवास मोतिहारी नगर थाना के पास अस्पताल रोड में है. इनके पिता अरूण कुमार पुरी कभी मोतिहारी तो कभी पुत्र व पुत्री के यहां रहते हैं. गांव में मैनेजर खेती-बारी का कार्य देखता है. गांव पहुंचने पर घर पर कोई पुरुष सदस्य या मैनेजर नहीं था.गांव वाले भी घटना से

अनभिज्ञ थे. जानकारी देने पर लोगों ने चंदनपुरी (डीएसपी) को नेक दिल इंसान बताया.

Next Article

Exit mobile version