प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान धनतेरस आज, सज गयीं दुकानें
मधुबनी : धनतेरस व दिवाली में शहर का बाजार सज चुका है. शुक्रवार होने वाले धनतेरस को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. आधुनिक डिजाइन की ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, स्मार्ट टीवी, मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, अत्याधुनिक फ्रीज, वॉसिंग मशीन, बर्तन, घरेलू और सजावट के सामान दुकानों में सज गए हैं. बर्तन स्टैंड की […]
मधुबनी : धनतेरस व दिवाली में शहर का बाजार सज चुका है. शुक्रवार होने वाले धनतेरस को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. आधुनिक डिजाइन की ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, स्मार्ट टीवी, मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, अत्याधुनिक फ्रीज, वॉसिंग मशीन, बर्तन, घरेलू और सजावट के सामान दुकानों में सज गए हैं.
बर्तन स्टैंड की बढ़ी मांग
बर्तन दुकान में धनतेरस के अवसर पर लोग वर्तन स्टैंड की जमकर बिक्री होने की संभावना है. अिधकतर लोग बर्तन स्टैंड की बुकिंग करा रहे हैं.
वहीं छठ पर्व को लेकर पीतल के कोनियां, फुलडाला, वर्तन, कप, थाली की भी जमकर मांग हो रही है. बाजार में रंग बिरंगे बर्तन सज गये हैं.
लक्ष्मी गणेश प्रतिमा की बुकिंग
वहीं सर्राफा बाजार में एक बार फिर चादी के बने लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा की अधिक बिक्री होने की संभावना जतायी जा रही है. दुकानदारों ने भी जमकर सामान मंगाये हुए है. जमकर बुकिंग हो रही है. वहीं चांदी सोने के सिक्के भी खूब बिकने की संभावना है. मुख्यालय स्थित स्वर्ण श्री, राजनगर बाजार के प्रसिद्ध महादेव साह भोला नाथ प्रसाद, महादेव साह अमरनाथ प्रसाद सहित बाजार के हर दुकान में नये नये आधुनिक जेवर सज गये हैं. दुकानों पर ग्राहकों की जमकर भीड़ देखी जा रही है.