जीविकाकर्मी की हत्या मामले में दो गिरफ्तार गिरफ्तार अपराधियों के साथ पुलिस.

बेनीपट्टी : साहरघाट थाना क्षेत्र में 26 अक्तूबर बुधवार को हुए गोली कांड में मृतक जवाहर कुमार की महिला मित्र सुमिंत्रा देवी की निशानदेही पर साहरघाट पुलिस ने सुमिंत्रा के भाई रणवीर सिंह को सुपौल से गिरफ्तार कर लिया . मिली जानकारी के अनुसार घटना के उपरांत पुलिस ने सुमिंत्रा को हिरासत मे लेकर पूछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2016 6:12 AM

बेनीपट्टी : साहरघाट थाना क्षेत्र में 26 अक्तूबर बुधवार को हुए गोली कांड में मृतक जवाहर कुमार की महिला मित्र सुमिंत्रा देवी की निशानदेही पर साहरघाट पुलिस ने सुमिंत्रा के भाई रणवीर सिंह को सुपौल से गिरफ्तार कर लिया . मिली जानकारी के अनुसार घटना के उपरांत पुलिस ने सुमिंत्रा को हिरासत मे लेकर पूछ ताछ शुरु कर दी थी़ पूछताछ के दौरान उसने अपने मायके व ससुराल पक्ष के लोगों की संलिप्तता होने की संभावना जतायी थी़ साहरघाट थाना के एसएचओ प्रेमलाल पासवान के नेतृत्व में सुपौल पहुंचकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से रणवीर सिंह को अपने कब्जे में ले लिया और पूछ ताछ के लिए उसे साहरघाट ले आयी़ जहां से महिला सुमिंत्रा देवी के साथ उसके भाई को भी न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है़

बताते चलें कि पुलिस की पूछताछ के दौरान सुमिंत्रा ने यह भी बताया कि स्वयं सुमित्रा भी जवाहर पर आये दिन शादी करने का दबाव बनाया करती थी़ साथ ही पुलिस सुमिंत्रा के सौतेले पुत्र सह आरपीएफ में कार्यरत गोपाल कुमार सिंह की तलाश में जुटी है़ एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बताया कि महिला से की गयी पूछ ताछ के आधार पर उसके भाई को गिरफ्तार कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हालांकि घटना के बाद घटना स्थल पर पुलिस को पिस्टल व खोखा नहीं मिली. बताते दें कि बुधवार की सुबह अज्ञात बाइक सवार ने सहरसा निवासी सह जीविकाकर्मी जवाहर कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी थी़ प्रेस वार्ता के दौरान साहरघाट एसएचओ प्रेमलाल पासवान के अलावे अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version