सीएस के साथ एबुलेंस चालकों व कर्मियों की वार्ता विफल चाबी दे अन्यथा प्राथमिकी
मधुबनी : इधर 102 एबुलेंस चालक व कर्मियों की 12 सूत्री मांग को तोड़ने को लेकर सीएस के साथ की गयी वार्ता शनिवार को बिना किसी नतीजे पर गये विफल हो गया. एबुलेंस कर्मी हड़ताल पर तीसरे दिन भी जमे रहे व डीएचएस कार्यालय में दूसरे दिन भी तालाबंदी लगी रही. शनिवार को सीएस कार्यालय […]
मधुबनी : इधर 102 एबुलेंस चालक व कर्मियों की 12 सूत्री मांग को तोड़ने को लेकर सीएस के साथ की गयी वार्ता शनिवार को बिना किसी नतीजे पर गये विफल हो गया. एबुलेंस कर्मी हड़ताल पर तीसरे दिन भी जमे रहे व डीएचएस कार्यालय में दूसरे दिन भी तालाबंदी लगी रही. शनिवार को सीएस कार्यालय कक्ष में
हड़तालियों के शिष्ट मंडल व अस्पताल प्रबंधन के बीच हुई वार्ता विफल रही. सिविल सर्जन हड़ताली एंबुलेंस चालकों से एंबुलेंस की चाबी देने की मांग किया. चाबी नहीं देने कि स्थिति में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कहा. शिष्ट मंडल के प्रतिनिधियों ने कहा कि चाबी उसी शर्त पर दिया जायेगा. जब सभी कर्मियों के लंबित भुगतान तत्काल कर दिया जाय. जिसके बाद वार्ता विफल हो गया.
समस्या से िनबटने की है तैयारी
अस्पताल प्रबंधन हर समस्या की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
डाॅ अमरनाथ झा, सीसए
डीएस ने वार्ता के लिए किया आमंत्रित
जिले के 102 एंबुलेंस चालकों द्वारा किये जा रहे हड़ताल के तीसरे दिन डीएस डा. अजय नारायण प्रसाद ने हड़तालियों को सीएस कार्यालय कक्ष में बुलाया. जहां सिविल सर्जन डा. अमरनाथ झा, डीएस डा. अजय नारायण प्रसाद व डीपीएम दयानिधि के मौजूदगी में हड़तालियों का एक पांच सदस्यीय शिष्ट मंडल वार्ता के लिए पहुचा.
सीएस श्री झा ने हड़ताली कर्मियों से एंबुलेंस की चाबी की मांग किया. ताकि गंभीर रूप से पिड़ित मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा मुहैया करायी जा सकतें. चाबी नहीं देने की स्थिति में सीएस ने एंबुलेंस कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश डीएम को दिया. इधर वार्ता में शामिल हड़ताल कर्मियों के जिला अध्यक्ष ने चाबी देने से इनकार करते हुए जिले के सभी एंबुलेंस कर्मी का भुगतान होने के पश्चात ही चाबी देने का निर्णय लिया तथा किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार होने की बात कही. जिसके बाद वार्ता असफल हो गया.