नहीं हो रही घाटों की सफाई
महापर्व. अधिकतर घाटों पर अब तक कचरे का अंबार सफाई नहीं होने से व्रतियों को होगी परेशानी मुरली मनोहर तालाब के घाट पर लगा कचरा व महादेव मंदिर के समीप घाट की सफाई कराते वार्ड पार्षद हेना कौसर मधुबनी : छठ पर्व की तैयारी भी शुरू हो गयी है. बाजार में सामान की खरीदारी के […]
महापर्व. अधिकतर घाटों पर अब तक कचरे का अंबार
सफाई नहीं होने से व्रतियों को होगी परेशानी
मुरली मनोहर तालाब के घाट पर लगा कचरा व महादेव मंदिर के समीप घाट की सफाई कराते वार्ड पार्षद हेना कौसर
मधुबनी : छठ पर्व की तैयारी भी शुरू हो गयी है. बाजार में सामान की खरीदारी के साथ साथ घाटों की साफ सफाई करने में जुट गये हैं.
इसमें मुख्यालय में भी विभिन्न तालाबों की सफाई शुरू कर दी गयी है. हालांकि शहर मुख्यालय के
जिन 22 तालाबों में छठ पर्व की जायेगी उसमें से अधिकांश घाटों की सफाई अभी नहीं की गयी है. इन घाटों पर अभी भी कचरे का अंबार है. नप प्रशासन व स्थानीय संगठन समय से पूर्व इन घाटों की सफाई के दावे कर रही है.
वार्ड पार्षद ने करायी घाटों की सफाई
मुख्यालय के सूरतगंज महादेव मंदिर के पास वाले तालाबों में भी हर साल की तरह इस साल भी छठ पर्व मनाया जायेगा. जिसको लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद हैना कौसर ने अपने देख रेख में मंगलवार को घाटों की सफाई करायी. सुबह से ही मजदूर घाटों पर लगे कचरे की सफाई करने में जुटे थे. हेना कौसर ने बताया है कि छठ आस्था का महान पर्व है. इसमें किसी भी रूप में शामिल होने पर नेकी और बरकत होती है.
छठ से पहले हटायी जायेंगी दुकानें
शहर के प्रसिद्ध तालाब गंगासागर पोखरा के समीप लगे दुकान को छठ पूजा से पहले हटाया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया है कि हर हाल में पूजा से पहले घाटों की सफाई कर दी जायेगी. जितने भी दुकानदार हैं उन्हें समय से पूर्व दुकान को हटाने को कहा गया है. इस घाट पर साफ सफाई व सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किये जायेंगे
इन घाटों पर होगी पूजा
गंगासागर तालाब
मुरली मनोहर
नगर परिषद
आर के कॉलेज
सूड़ी स्कूल
महादेव मंदिर
तिवारी पोखरा
महासेठी तालाब
जेएन कॉलेज
लहेरियागंज तालाब
जेपी कॉलोनी तालाब
गुड्डी गाछी तालाब