मधुबनी : बिहार के मधुबनी में हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गयी. जानकारी के मुताबिक घटना जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के खोपा चौक की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पहले एक मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दी फिर सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो लोगों की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. घायलों को डीएमसीएच में भरती कराया गया है.
घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने बताया कि पिकअप वैन काफी तेज रफ्तार में थी और उसने अपना नियंत्रण खो दिया जिससे यह घटना हुई.