बाजार में सज रहे दउरी व कोनियां

महापर्व. कीमत में उछाल, 200 से 250 रुपये बिक रहा दउरा मधुबनी : आस्था के महान पर्व छठ की हर स्तर पर तैयारी हो रही है. कहीं घाटों की सफाई की जा रही है तो कहीं सुरक्षा को लेकर इंतजाम किये जा रहे हैं. पूजा में उपयोग में आने वाले विभिन्न सामान भी बाजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 5:13 AM

महापर्व. कीमत में उछाल, 200 से 250 रुपये बिक रहा दउरा

मधुबनी : आस्था के महान पर्व छठ की हर स्तर पर तैयारी हो रही है. कहीं घाटों की सफाई की जा रही है तो कहीं सुरक्षा को लेकर इंतजाम किये जा रहे हैं. पूजा में उपयोग में आने वाले विभिन्न सामान भी बाजार में सज गये है. लोगों ने खदीदारी शुरू कर दी है. शहर भर के कपड़ा दुकानों में दिन भर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है. दुकान खुलते ही ग्राहकों की भीड़ दुकान पर पहुंच जाती है जो दिन भर जारी रहता है. दुकानदार भी पूजा को देखते हुए नये नये कपड़े दुकानों में सजा दिया है. पिछले साल की तुलना में इस साल सामानों की कीमत में 20 से 30 फीसदी तक बढोतरी देखी जा रही है. पर इसके बाद भी आस्था कम नहीं है. श्रद्धालु भगवान को चढ़ाने के लिये इन सामान की बढ़ चढ़ कर खरीदारी कर रहे हैं.
महंगा हो गया सामान
बाजार में पूजा को देखते हुए बांस से बने दउरी व कोनियां की कीमत बढ़ गयी है. सुबह से ही शहर के साथ साथ अन्य क्षेत्रों से लोग बांस से बने सामान को लेकर आज जाते हैं. बाटा चौक, थाना चौक, शंकर चौक, स्टेशन चौक सहित अन्य जगहों पर ये दुकान सज जाती है. जहां आकर खरीदार मनपसंद सामान की खरीदारी करते हैं.
इस साल इन सामान की कीमत में भी काफी उछाल देखा जा रहा है. बाजार में बिक रहे बांस के दउरी की कीमत 200 से 250 रुपये हो गये है. वहीं बांस से बने सूप 75 से 100 रुपये एवं कोनियां 35 से 40 रुपये बिक रहा है.
ग्रामीण क्षेत्र से मंगा रहे सामान
बाटा चौक के प्रदीप मल्लिक बताते हैं कि ग्राहकों की मांग अधिक है. पूरा परिवार इस काम में लगा रहता है तब भी सामान की मांग पूरा नहीं हो पा रहा है. ऐसे में बांस से बने दउरी वे लोग ग्रामीण क्षेत्रों से मंगा रहे हैं. जिस कारण इन सामानों की कीमत इस साल अधिक है. इनका पूरा परिवार कोनियां व डलिया बनाने में जुटा है.
बांस के सामान महंगे सामान बना रही रधिया देवी बताती है कि पिछले साल जिस बांस की कीमत 50 से 60 रुपये थी उस बांस की कीमत इस साल 100 से 125 रुपये तक हो गयी है. जिस कारण बांस के सामान की कीमत बढ़ गयी है. किसान ही कम कीमत पर बांस नहीं देते.
मिट्टी के हाथी की कीमत बढ़ी
इस साल हर सामान की तरह मिट्टी के बने सामान के कीमत में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. मिट्टी के बने हाथी बाजार में 15 रुपये से लेकर 50 रुपये तक बिक रहा है. इसकी कीमत एक दो साल पहले 5 रुपये से 15 रुपये तक ही थी.

Next Article

Exit mobile version