खजौली में युवक की गोली मार कर हत्या
खजौली : थाना क्षेत्र के भकुआ पंचायत के भकुआ नट टोल में आपसी विवाद को लेकर शुक्रवार की शाम एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक युवक की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के लसकरिया गांव निवासी रामनारायण सिंह के पुत्र कुणाल कुमार सिंह (30) के रूप में की गयी है. घटना […]
खजौली : थाना क्षेत्र के भकुआ पंचायत के भकुआ नट टोल में आपसी विवाद को लेकर शुक्रवार की शाम एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक युवक की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के लसकरिया गांव निवासी रामनारायण सिंह के पुत्र कुणाल कुमार सिंह (30) के रूप में की गयी है.
घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, कुणाल सिंह के रिश्तेदार व कसमा गांव निवासी लक्ष्मण सिंह की मोटरसाइकिल भकुआ नट टोल निवासी स्व़ मो़ अहमद के पुत्र मो़ जफर ने पिछले दिनों रख ली थी. इसी बात को लेकर कुणाल व उनके रिश्तेदार भकुआ नट टोल पहुंचे थे. मोटरसाइकिल देने को लेकर दोनों में कहासुनी हुई. इसी बात पर आक्रोशित होकर मो़ जफर ने अपने घर से पिस्टल निकाल कुणाल को गोली मार दी. गोली कुणाल के गर्दन में लगी, जिससे घटनास्थल पर
खजौली में युवक
ही उसकी मौत हो गयी. गोली मारने के बाद मो़ जफर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद से आरोपित युवक सहित गांव के सभी लोग फरार बताये जा रहे हैं. थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
भकुआ पंचायत के भकुआ नट टोल में हुई घटना
मोटरसाइकिल देने को लेकर
गांव के युवक से हुआ विवाद
घटना के बाद आरोपित युवक
मौके से फरार