20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष विमान से आज पटना आयेगा शव, पटना से पैतृक गांव लाया जायेगा पार्थिव शरीर

झंझारपुर : जम्मू-कश्मीर में शहीद बीएसएफ जवान विकास कुमार का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव आयेगा. गांव के लोगों ने बीएसएफ 96 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट तरुण से बात की. उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम शव के पोस्टमार्टम के बाद सभी कागजी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. रात में श्रीनगर से […]

झंझारपुर : जम्मू-कश्मीर में शहीद बीएसएफ जवान विकास कुमार का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव आयेगा. गांव के लोगों ने बीएसएफ 96 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट तरुण से बात की. उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम शव के पोस्टमार्टम के बाद सभी कागजी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. रात में श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ान की अनुमति नहीं होने के कारण अब शुक्रवार को विशेष विमान से विकास के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जायेगा.

शहीद विकास को
वहां से पटना और फिर पटना से सड़क मार्ग से उनके गांव रैयाम लाया जायेगा. पटना में उनके भाई भी साथ होंगे. अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा. डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने बताया कि शहीद विकास की शहादत से पूरे जिले में शोक है. उनके शहीद होने की आधिकारिक जानकारी बुधवार की देर रात करीब आठ बजे मिली. बुधवार को बताया गया था कि गुरु वार को दिन में 12 बजे तक पार्थिव शरीर सेना के विशेष विमान से पटना लाया जायेगा.
वहां से सड़क मार्ग से उनके गांव लाया जायेगा. इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा. शहीद विकास के मंझले भाई प्रदीप मिश्र को अपने भाई के शहीद होने पर विश्वास ही नहीं हो रहा है. प्रदीप कहते हैं कि जिसे हमने गोद में खिलाया है, जिसने हमसे छठ के संध्याकालीन अर्घ के दिन पांच बार फोन कर हाल-चाल जाना, वह अब इस दुनिया में नहीं है, यह हम कैसे विश्वास करें. प्रदीप को अपने भाई के शहीद होने की जानकारी दिल्ली में फोन से बुधवार को मिली. सूचना मिलते ही वे गांव के लिए निकल गये. ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिला. इसके बावजूद वे हर परेशानी उठाकर गुरु वार की सुबह ही पटना पहुंच गये.
मां की सेहत का रखते थे ध्यान. प्रदीप बताते हैं कि दुर्गा पूजा में जब विकास छुट्टी पर गांव जा रहे थे, तो दिल्ली होते हुए गांव गये थे. सभी भाई एक जगह बैठे व साथ ही खाना खाये. इस दौरान कई बातें हुई. विकास रह-रह कर घर बनाने व मां की अच्छे डॉक्टर से इलाज कराने की बात करते. इस दौरान विकास की शादी की बात भी चली. हर बार विकास घर बनाने के बाद ही शादी करने की बात कहते. उनके लिए अपनी मां की सेवा व घर अधिक प्रिय था.
छठ के दिन पांच बार किया था फोन. प्रदीप बताते हैं कि छठ पर्व के पहले अर्घ के दिन भर में करीब पांच बार विकास ने फोन कर सबसे बात की थी. शाम में भी बातें हुई थीं. विकास बता रहे थे कि सीमा पर हर दिन पाकिस्तान सेना सीजफायर का उल्लंघन कर गोलीबारी कर रही है. लेकिन, सभी जवान मुस्तैदी से सीमा की रक्षा में जुटे हैं. भारतीय फौज उनका डटकर मुकाबला कर रही है. प्रदीप को अपने भाई के नहीं होने का विश्वास ही नहीं हो रहा है.
सीएम ने जताया शोक
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ में तैनात बीएसएफ जवान विकास कुमार मिश्र की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि देश उनकी शहादत को हमेशा याद रखेगा. सीएम ने इस वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. कहा कि पूरा बिहार शहीद के परिवार के साथ है. शहीद के आश्रित को राज्य सरकार की ओर से 11 लाख रुपये अनुग्रह राशि अनुदान के रूप में दी जायेगी. साथ ही शहीद विकास कुमार मिश्र को राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें