7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी

जयनगर : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र कमला नदी में डूबकी लगायी, शिलानाथ महादेव की पूजा अर्चना की और मेले का लुत्फ उठाया. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले त्रिदिवसीय मेले में रविवार से ही श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा रहा. लोग ट्रेंनों, बसों, टैक्सियों और अपने निजी वाहनों […]

जयनगर : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र कमला नदी में डूबकी लगायी, शिलानाथ महादेव की पूजा अर्चना की और मेले का लुत्फ उठाया. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले त्रिदिवसीय मेले में रविवार से ही श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा रहा.

लोग ट्रेंनों, बसों, टैक्सियों और अपने निजी वाहनों से जयनगर आते रहे.
लोगों ने जयनगर कमला पुल के पास कमला नदी में पवित्र स्नान किया और वहॉं से शिलानाथ की ओर चल पड़े वहां जाकर श्रद्धालुओं ने बाबा शिलानाथ महादेव की पूजा अर्चना की और डीबी कॉलेज के पास एनएच 105 के बगल में लगने वाले मेला गाछी के मेले में जाकर मेले का लुत्फ उठाया और अपने राजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं समेत अन्य वस्तुओं की खरीददारी की.
खुटौना. सदियों से अनवरत प्रवाहित हो रहे मुनहारा नदी के पाताल गंगाघाट पर भारी संख्या में नेपाल तथा दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने कार्तिकी पूर्णिमा के अवसर पर डूबकी लगायी. पूर्णिमा स्नान का सिलसिला सुबह से शुरू होकर शाम ढ़लने तक जारी रहा तथा स्नानोपरांत लोगों ने वहां स्थित देवी-देवताओं के मंदिरों में पूजा अर्चना की. एक दिन पूर्व रविवार से ही इस नदी तट पर मेला लग गया था. श्रद्धालुओं की ठहराव की व्यवस्था को लेकर लोगों ने एक दिन पूर्व से ही रात्रिकाल में नृत्य संगीत तथा दिन के समय में कुश्ती प्रतियोगिता का आनंद उठाय. सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद के बीच समिति के अध्यक्ष युगल किशोर पंडित, संयोजक त्रिलोकनाथ पंडित, कोषाध्यक्ष महेंद्र महतो तथा रत्नेश्वर साह व दिलीप पासवान ने मेला में दूर दराज से आए दर्शनार्थियों के लिए खास इंतजाम रहने की जानकारी दी.
बाबूबरही: प्रखंड के पिपराघाट कमला बलान व सोनी नदी के त्रिवेणी संगम तट कार्तिक पूर्णिमा को लेकर लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां रविवार देर शाम से ही पहुंचने लगा. आधी रात के बाद से ही श्रद्धालुओं संगम में स्नान कर तट पर स्थित शिवालयों में पूजा अर्चना कर मेला का आनंद लिया. लोगों ने तेजपात, हल जोतने के लिए हरीश ,लागैन ,नारंगी आदि समानो की जमकर खरीदारी की. मेला समिति ने बताया कि 500 व 1000 रूपया बंद होने का असर मेला में भी देखा गया है. दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं नहीं पहुंचे.
खाजेडीह : स्थानीय धर्मवन जोगा टोल मे उत्तर वाहिनी त्रिशूला नदी मे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारो लोगो ने स्नान किया.इस अवसर पर बजरंग मंदिर परिसर मे कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही मेला का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें