तीन दिनों में दें स्पष्टीकरण, नहीं तो कार्रवाई
मधुबनी : पल्स पोलियो व आरआई में किये गये खर्च के ब्यौरे का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं सौंपने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा ने जिले के 17 प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से तीन दिनों में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. निर्देश के अनुपालन नहीं करने वाले […]
मधुबनी : पल्स पोलियो व आरआई में किये गये खर्च के ब्यौरे का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं सौंपने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा ने जिले के 17 प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से तीन दिनों में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. निर्देश के अनुपालन नहीं करने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर विधि संवत कार्रवाई किया जायेगा.
बताते चले कि पल्स पोलियो अभियान व आरआई टीकाकरण के लिए 90 लाख रुपये की राशि उक्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जिला द्वारा दिया गया था. लेकिन 17 प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम समाप्ति के महीनों बाद भी खर्च किये गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र अब तक नहीं दिया गया है. ज्ञात हो कि जिले के 21 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है. जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरलाख, बासोपट्टी, कलुआही व लौकही द्वारा खर्च की गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र ससमय जिले को उपलब्ध करा दी गयी है.