नेपाल के भारतीय रिश्तेदार पर होगी प्राथमिकी

निश्चय यात्रा. लगातार स्कूल से गायब रहनेवाले शिक्षकों की जायेगी नौकरी डीआरडीए में सीएम नीतीश कुमार, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह मधुबनी : चेतना सभा के बाद शाम में डीआरडीए के सभागार में अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की गयी. इस दौरान सीएम ने जिले अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में राशन कूपन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 6:33 AM

निश्चय यात्रा. लगातार स्कूल से गायब रहनेवाले शिक्षकों की जायेगी नौकरी

डीआरडीए में सीएम नीतीश कुमार, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह
मधुबनी : चेतना सभा के बाद शाम में डीआरडीए के सभागार में अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की गयी. इस दौरान सीएम ने जिले अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में राशन कूपन वितरण, शराबबंदी, सरकारी मेडिकल कॉलेज, चीटफंड कंपनी सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर समीक्षा की गयी.
शराब कारोबारी के रिश्तेदार पर होगी प्राथमिकी सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून सख्ती से लागू है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता को बरदाश्त नहीं की जायेगी. कहा कि भारत – नेपाल सीमा के खुला होना इसमें आड़े आ रहा है. आये दिन सीमा पर शराब के तस्करी की बातें आ रही है. इसमें रोक लगाना जरूरी है. कहा कि अब रो लगाने का एक ही उपाय है कि नेपाल के शराब कारोबारी के भारतीय रिश्तेदार को भी चिह्नित कर उनपर प्राथमिकी दर्ज करें. क्योंकि इसमें कारोबारी के रिश्तेदार के भी शामिल होने व सहयोग करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. कहा कि सरकार सख्ती से शराब बंदी को लागू करने के लिये दृढ़ संकल्पित है.
जीविका दीदी के प्रतिवेदन को माना जायेगा सही
स्कूलों का जीविका दीदी के द्वारा निरीक्षण किये जाने की बात भी उठी. इस मसले को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जीविका दीदी के प्रतिवेदन को सही मानते हुए आवश्यक कार्रवाई करें. यदि कोइ शिक्षक लगातार विद्यालय से गायब रहते हैं तो ऐसे शिक्षक को नौकरी से ही निकाल दें. बैठक में उपभोक्ताओं को सही तरीके से राशन कूपन नहीं मिलने की बात भी सामने आयी . इसको लेकर सीएम ने कहा कि जहां पर अब तक राशन कूपन का वितरण नहीं किया गया है. वहां के अधिकारियों को जिम्मेदारी तय करते हुए एक निश्चित समय दें और फिर भी कूपन वितरण का काम पूरा नहीं होता है तो ऐसे अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, चंचल कुमार, पुलिस महानिदेशक, डीएम, एसपी, डीडीसी, मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, कपिलदेव कामत, आलोक कुमार मेहता, मदन मोहन झाशामिल थे.
कंपनी पर कसेगा शिकंजा
इन दिनों लोक शिकायत निवारण अधिनियम में कई प्रकार के चिटफंड कंपनी के द्वारा लोगों की रकम हड़पने की बात को सीएम ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि शिकायतें मिल रही है. ऐसे चिटफंड कंपनी को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने जिला पदाधिकारी को रकम हड़पने वाले चीटफंड कंपनी के उपर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने का आदेश दिया. इसके साथ ही जिले में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर सुझाव देते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण उस जगह पर किया जाना चाहिए जहां पर जिले के सभी लोगों को आने जाने में सहूलियत हो.

Next Article

Exit mobile version