17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के बाद जमीन खरीद – बिक्री में कमी

एक सप्ताह में पूरे जिले में हुआ मात्र 75 निबंधन मधुबनी : नोट बंदी होने का जमीन की खरीद – बिक्री पर भी बुरा असर पड़ा है. जिला निबंधन कार्यालय सहित छह निबंधन कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री का काम पिछले एक सप्ताह से शिथिल पड़ा हुआ है. पिछले दो माह से पर्व त्योहार का समय […]

एक सप्ताह में पूरे जिले में हुआ मात्र 75 निबंधन

मधुबनी : नोट बंदी होने का जमीन की खरीद – बिक्री पर भी बुरा असर पड़ा है. जिला निबंधन कार्यालय सहित छह निबंधन कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री का काम पिछले एक सप्ताह से शिथिल पड़ा हुआ है. पिछले दो माह से पर्व त्योहार का समय रहने के बाद भी जिले में 200 से 250 निबंधन औसतन प्रतिदिन होता था. लेकिन बड़े नोट पर प्रतिबंध लगा तब से पूरा जिला में 40 से 50 निबंधन का ही काम हो रहा है. जिला निबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एक नवंबर से आठ नवंबर तक 116 व्यक्तियों के द्वारा जमीन का खरीद बिक्री किया गया था. जिसके विरुद्ध विभाग को तीन लाख 61 हजार के लगभग राजस्व आया.
वहीं नौ नवंबर से अबतक मात्र 75 जमीन खरीद बिक्री ही हो सका है. जिसके विरुद्ध मात्र दो लाख 60 हजार की ही राजस्व वसूली हो सका है. जिला अवर निबंधन पदाधिकारी काशी कुमार ने बताया कि निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री कम हो रहा है.
शहरी क्षेत्र की जमीन का नहीं हो रहा निबंधन
जिला अवर निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि अभी सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के लोग ही अपना जमीन बेच रहे है. श्री कुमार ने बताया कि नोट बंदी होने से इससे जुड़े लोगों को काफी परेशानी बढ़ी है. अभी सिर्फ एक लाख से नीचे के मूल्य वाला जमीन का निबंधन हो रहा है. शहरी क्षेत्र के जमीन का निबंधन पिछले एक सप्ताह से नहीं हुआ है. निबंधन कार्यालय में पान दुकान लगाकर जीवन यापन करने वाला सुनील कुमार ने बताया कि दिन भर में 50 रुपया का बिक्री नहीं होता है. निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि पहले के अपेक्षाकृत अभी काम बिल्कुल ही बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें