सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत, पांच घायल
झंझारपुर : अनुमंडल के अलग -अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे की घटनाओं में जहां एक बालिका की मौत होने की सूचना है़ वहीं पांच लोग घायल हुए है़ं दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है़ मृत बालिका झंझारपुर आरएस ओपी के कैथिनियां गांव की बतायी […]
झंझारपुर : अनुमंडल के अलग -अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे की घटनाओं में जहां एक बालिका की मौत होने की सूचना है़ वहीं पांच लोग घायल हुए है़ं दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है़ मृत बालिका झंझारपुर आरएस ओपी के कैथिनियां गांव की बतायी जाती है़
हालांकि मामला पुलिस में नहीं जाने के कारण मृत बालिका की नाम की जानकारी नहीं हो पा रही है़ बताया जाता है कि वह बाइक पर सवार हो किसी के साथ कहीं जा रही थी़ सड़क में बने ब्रेकर पर जाते ही वह बाइक से उछल कर गिर पड़ी़ उसे घायल हालत में जब तक अस्पताल ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी़ इधर सड़क हादसे की भैरवस्थान थाना के नरुआर के पास घटी एक अन्य घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हुए हैं.
उन्हे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया है़ जबकि झंझारपुर थाना के मोहना के पास बाइक की ठोकर से झंझारपुर आरएस ओपी के अदलपुर निवासी सोहन सदाय के 14 वर्षीय पुत्र बाजीगर कुमार घायल हो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ है़
वही नरुआर के पास ही घटी बाइक दुर्घटना में लखनौर थाना के बेला गांव के बीरेन्द्र महतो व धर्म नारायण महतो घायल हुए हैं.
घायलों को डीएमसीएच किया गया रेफर