बिजली विभाग में एक सप्ताह में 60 लाख जमा
मधुबनी : बिजली विभाग जैसे ही पुराने नोट से विपत्र जमा लेने लगा ,विभाग में विपत्र जमा करने को लेकर लोगों का भीड़ लग गया. मधुबनी में 11 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक लगभग 60 लाख रुपया लोगों ने बिजली बिल का जमा किया. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल 16 के बाद […]
मधुबनी : बिजली विभाग जैसे ही पुराने नोट से विपत्र जमा लेने लगा ,विभाग में विपत्र जमा करने को लेकर लोगों का भीड़ लग गया. मधुबनी में 11 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक लगभग 60 लाख रुपया लोगों ने बिजली बिल का जमा किया. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल 16 के बाद अभी तक किसी महीना में इतना रकम विपत्र के विरुद्ध जमा नहीं हुआ था.
सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि उपभोक्ता के सुविधा के लिए विभाग द्वारा चार जमा काउंटर बनाया गया है.साथ ही पानी का व्यवस्था भी किया गया है. श्री कुमार ने बताया कि प्रति दिन 10 बजे से शाम के 7 बजे तक काउंटर खोला जाता है. 24 नवंबर तक उपभोक्ता को यह सुविधा दी जायेगी. श्री कुमार ने बताया कि पुराने बकायेदार भी अपना बकायेदार भी अपना विपत्र जमा कर सकते है. 50 हजार से ज्यादा जमा करने वाला उपभोक्ता अपना पेन कार्ड का फोटो कॉपी जरूर लगाये.