लाइन में खड़े लोगों का स्वयं सेवकों ने किया सहयोग

घोघरडीहा : नोटबंदी के 14वें दिन के बाद भी प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में बैंक उपभोक्ताओं की लंबी कतार जारी है. सेंट्रल बैंक,स्टेट बैंक में उमड़ रहे बैंक ग्राहकों की कतार सड़क तक लगी रहती है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिये थाना पुलिस के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयं सेवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 5:51 AM

घोघरडीहा : नोटबंदी के 14वें दिन के बाद भी प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में बैंक उपभोक्ताओं की लंबी कतार जारी है. सेंट्रल बैंक,स्टेट बैंक में उमड़ रहे बैंक ग्राहकों की कतार सड़क तक लगी रहती है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिये थाना पुलिस के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयं सेवक भी कमान संभाल रखा है.

मंगलवार को चंद्रमुखी भोला महाविद्यालय घोघरडीहा के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो़ घीरेन्द्र कुमार के देख देख में तीन दर्जन से अधिक स्वयंसेवकों ने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया घोघरडीहा के शाखा में विभिन्न रूप में सहयोग दिया. स्वयंसेवकों ने बुजुर्ग बैंक उपभोक्ताओें को कतार में खड़े लोगों से अनुरोध कर भुगतान कराया .वहीं अशिक्षित ग्राहकों का जमा एवं निकासी पर्ची भरने का काम किया. स्वयंसेवकों में राजीव कुमार,रतन कुमार,मोहन कुमार,सुरजित कुमारी,रूबी कुमारी,गणपत कुमार सहित तीन दर्जन कार्यकर्त्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version