14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम में बढ़ रही लोगों की भीड़

मधुबनी : नोट के लिए लोग बेहाल हैं. गांव से अहले सुबह ही जिला मुख्यालय आ जाते हैं. फिर शुरू होती है इन लोगों की परेशानी का दौड़. कहीं बैंक खुलने से पहले दर्जनों लोग बैंक के गेट पर बैठे नजर आते हैं तो कहीं एटीएम के खुलने से पहले ही नोट निकालने के लिए […]

मधुबनी : नोट के लिए लोग बेहाल हैं. गांव से अहले सुबह ही जिला मुख्यालय आ जाते हैं. फिर शुरू होती है इन लोगों की परेशानी का दौड़. कहीं बैंक खुलने से पहले दर्जनों लोग बैंक के गेट पर बैठे नजर आते हैं तो कहीं एटीएम के खुलने से पहले ही नोट निकालने के लिए लोगों की लंबी कतार लग जाती है. बैंकों का गेट खुलते ही लोग काउंटर की ओर दौड़ लगाते हैं.

पर जब उन्हें नोट एक्सचेंज नहीं किया जाता है तो फिर निराश हो एटीएम की ओर रूख कर रहे है. मंगलवार को शहर के बैंकों , डाकघर व एटीएम में नोट बदलने व निकासी को भारी भीड़ रही. सुबह से ही लोग लाइन में लग गये थे. सूड़ी स्कूल के समीप आईडीबीआई एवं एसबीआइ के एटीएम में लंबी कतार लगी हुइ थी. लोगों की दो लाईन मुख्य सड़क तक लगी हुई थी.

बांटे गये दस के नोट
लोगों को इस नोटबंदी ने दस के नोट तो दस पांच के सिक्के तक लेने पर मजबूर कर दिया है. मंगलवार को प्रधान डाकघर में दो दिन बाद एक बार फिर से नोट एक्सचेंज किया गया. हालांकि ग्राहकों को मात्र दो हजार रुपये तक ही नोट एक्सचेंज किया गया. जबकि बचत खाता से मात्र एक हजार रुपये तक ही निकासी किया गया. एक्सचेंज व निकासी में प्रधान डाक घर में मात्र दस के नोट ही ग्राहकों को दिये गये. अब तक पोस्ट ऑफिस में दो हजार के नये नोट नहीं दिये गये हैं. पोस्ट आफिस खुलने से पहले ही लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी.
रुपये के इंतजार में लोग
लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम में रुपये के लिये भटकते रहे. जब एटीएम से एटीएम भटकते भटकते थक गये तो रूक कर एटीएम में नोट लोड होने का इंतजार करने लगे. दिन के दो बजे इंडियन बैंक के एटीएम बंद थी. पर लोग एटीएम में रुपये लोड होने एवं उसके खुलने के इंतजार में घंटो बैठे रहे.
बैंकों में रही गहमा गहमी
नोट बदलने व निकासी को लेकर बैंकों में गहमा गहमी रही. प्राय: हर बैंक में लोगों की भीड़ रही. सेंट्रल बैंक, पीएनबी, स्टेट बैंक सहित प्राय: हर बैंक में लोगों की भीड़ रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें