आवेदन देने पर मिलेंगे ढाई लाख
मधुबनी : जिनके यहां बेटा या बेटी की शादी है उनके लिए खुशखबरी अब आप अपने बैंक खाते से ढ़ाई लाख रुपया तक की निकासी कर सकते है. आरबीआई से मिले निर्देश के अनुसार जिनके घर शादी का आयोजन होना है वे अपने खाता से ढाई लाख रुपया तक निकाल सकते है. सेंट्रल बैंक के […]
मधुबनी : जिनके यहां बेटा या बेटी की शादी है उनके लिए खुशखबरी अब आप अपने बैंक खाते से ढ़ाई लाख रुपया तक की निकासी कर सकते है. आरबीआई से मिले निर्देश के अनुसार जिनके घर शादी का आयोजन होना है वे अपने खाता से ढाई लाख रुपया तक निकाल सकते है.
सेंट्रल बैंक के एलडीएम एमएस अख्तर ने बताया कि आरबीआई से मिले निर्देश के आलोक में अब बैंक की शाखाओं से लोग आवेदन देकर ढ़ाई लाख रुपया तक निकाल सकते है. इसके लिए शादी के लिए छपाये गये कार्ड, बुकिंग किये गये हॉल एवं सामानों की पर्ची के साथ आवेदन करेंगे. उन्हें ढ़ाई लाख रुपया तक निकासी करने दिया जायेगा.