10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में कम हाेने लगा सामान!

नोटबंदी. आटा – दाल की कीमत में बढ़ोतरी मधुबनी : नोटबंदी के चौदहवें दिन भी लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है. अब तो लोगों के सामने वर्तमान समय में घर चलाना भी असंभव हो रहा है. एक तो नोट की कमी है. दूसरी अब घरेलू सामानों की कीमत में बढ़ोतरी का दौर भी शुरू […]

नोटबंदी. आटा – दाल की कीमत में बढ़ोतरी

मधुबनी : नोटबंदी के चौदहवें दिन भी लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है. अब तो लोगों के सामने वर्तमान समय में घर चलाना भी असंभव हो रहा है. एक तो नोट की कमी है. दूसरी अब घरेलू सामानों की कीमत में बढ़ोतरी का दौर भी शुरू हो गया है. कारण यह है कि बाहर से सामान आ नहीं रहा है. व्यवसायी लोकल स्तर पर सामान की खरीदारी कर रहे हैं. बाजार से धीरे धीरे सामान कम होते जा रहा है. नोटबंदी के बाद एक ओर हरी सब्जी की कीमत में निश्चय ही कमी आयी है तो दूसरी ओर आटा, दाल, चावल से लेकर तेल तक के कीमत में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
नहीं आ रहा सामान
गिलेशन बाजार किराना मंडी व्यवसायी अध्यक्ष सुरेश साह ने बताया है कि बाजार में दाल हर सप्ताह मध्यप्रदेश से मंगाया जाता था. मांग के अनुरूप हर सप्ताह दस से पंद्रह टन दाल मंगाया जाता था. पर नोटबंदी के बाद दाल की आवक नहीं है. थोक विक्रेता के पास ही सामान नहीं आ रहा है. जो कुछ बचा हुआ सामान है वहीं बिक रहा है. कोई सामान बाहर ने नहीं आ रहा है.
दरभंगा से दाल की खरीद
आलम यह है कि जो दाल मध्यप्रदेश से मंगाया जाता था वह नोटबंदी के बाद दरभंगा बाजार समिति से थोक विक्रेता मंगा रहे हैं. सुरेश साह बताते हैं कि बिक्री कम है. बाहर दूसरे के खाते पर रकम भेज नहीं सकते हैं. जो कुछ नकद राशि से दरभंगा बाजार समिति से खरीद कर पाते हैं वही खरीद हो रही है.
कीमत में बढ़ोतरी
नोटबंदी के बाद आंटा, दाल, तेल, चीनी सहित अन्य सभी किराना सामान की कीमत में बढ़ोतरी हो गयी है. बाजार से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बाजार भाव इस प्रकार रहा.
बाजार में मंदी
ऐसा नहीं है कि महंगाई अधिक हो गयी है, बाजार में मंदी की मार पड़ रही है. कल तक ग्राहकों की भीड़ से भरा बाजार में आज इक्का दुक्का ग्राहक ही दिख रहे हैं. किराना मंडी व्यवसायी अध्यक्ष सुरेश साह बताते हैं कि बाजार में बिक्री की कमी हो गयी है.
लोगों की बढ़ने लगी परेशानी
अरहर दाल : 125 से 130 रुपये किलो
चना दाल : 135 से 140 रुपये किलो
मसूर दाल : 70 से 75 रुपये किलो
सरसो तेल : 112 से 125 रुपये लीटर तक
चीनी : 40 से 42 रुपये प्रति किलो
आटा : 2600 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें