मधुबनी के तीन घरों में दस लाख का डाका

बड़हरा गांव में हुई घटनारिटायर्ड अधिकारी सहित तीन घरों को बनाया निशानाविरोध करने पर वृद्ध महिला को चाकू मार किया घायलग्रामीणों के शोर मचाने पर भागे अपराधीसदर डीएसपी ने की जांच मधुबनी (राजनगर) : बिहार के मधुबनी में राजनगर थाना क्षेत्र के बड़हारा गांव में मंगलवार की रात एक साथ तीन घरों में अपराधियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 7:44 PM

बड़हरा गांव में हुई घटना
रिटायर्ड अधिकारी सहित तीन घरों को बनाया निशाना
विरोध करने पर वृद्ध महिला को चाकू मार किया घायल
ग्रामीणों के शोर मचाने पर भागे अपराधी
सदर डीएसपी ने की जांच


मधुबनी (राजनगर) :
बिहार के मधुबनी में राजनगर थाना क्षेत्र के बड़हारा गांव में मंगलवार की रात एक साथ तीन घरों में अपराधियों ने डाका डाला. इस दौरान अपराधियों ने जमकर लूटपाट की. करीब 15 हजार नकदी सहित 10 लाख से अधिक के जेवरात व अन्य कीमती सामान लूट लिया. वहीं, विरोध करने पर 70 वर्षीय महिला को चाकू से वार कर घायल कर दिया. अपराधी तीन घरों में डाका डालने के बाद जैसे ही चौथे घर में गये, लोगों को लूटपाट की जानकारी हो गयी. इसके बाद अपराधी भाग गये.

जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे करीब एक दर्जन की संख्या में आये अपराधी एक साथ अवकाश प्राप्त अधिकारी स्व. प्रबोध मिश्र, अमरेश मिश्र, लाल झा व दुर्गाकांत के घर पर धावा बोल दिया. प्रबोध मिश्र के घर में एकमात्र महिला जमुना देवी थीं. अपराधियों ने चाकू व डंडा से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इस घर में अपराधियों ने नकद 15 हजार सहित सोने के जेवरात लूट लिये. इसके बाद अपराधी अमरेश मिश्र के घर पर धावा बोल दिया.

इसी तरह अमरेश झा व लाल झा के घरों से भी नकदी व जेवरात लूटा. इसके बाद अपराधियों ने दुर्गाकांत झा के घर का ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन ताला नहीं टूटा. इसी बीच दुर्गाकांत ने शोर मचाना शुरू कर दिया. स्थानीय लोग जुटने लगे. ग्रामीणों को आते देख अपराधी मौके से भाग गये.

घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. राजनगर थाना पुलिस ने इस घटना की जानकारी अधिकारियों को दी. बुधवार की सुबह सदर डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश बरहारा गांव पहुंच मामले की जांच की. अपराधियों के हमले में घायल महिला का इलाज किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version