नोटबंदी. पुराने नोट से हो रहा बकाये बिजली बिल का भुगतान
Advertisement
12 दिन में 1.30 करोड़ जमा
नोटबंदी. पुराने नोट से हो रहा बकाये बिजली बिल का भुगतान मधुबनी : नोटबंदी होने से एक ओर आम लोगों को भले ही परेशानी हो रही हो. पर यह बिजली विभाग के लिये काफी फायदे का पहल साबित हो रहा है . विभाग में पुराने नोट लिये जाने के कारण बकाये बिल का भुगतान करने […]
मधुबनी : नोटबंदी होने से एक ओर आम लोगों को भले ही परेशानी हो रही हो. पर यह बिजली विभाग के लिये काफी फायदे का पहल साबित हो रहा है . विभाग में पुराने नोट लिये जाने के कारण बकाये बिल का भुगतान करने वालों की झड़ी लग गयी है. अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 11 नवंबर से 23 नवंबर तक बिजली उपभोक्ताओं द्वारा लगभग एक करोड़ 30 लाख रुपया जमा किया गया है. मालूम हो कि अन्य माह में औसतन 60 से 70 लाख रुपये की ही वसूली विभाग को होती है.
छह माह पर भारी पड़ा 12 दिन
नोटबंदी के पिछले 15 दिन विभाग के छह माह पर भारी पड़ा है. विभाग से आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 16 से लेकर अक्तूबर तक किसी भी महीना में बिजली विभाग को इतना राजस्व नहीं आया, जितना विगत 15 दिन में हुआ है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग को प्रत्येक माह आम तौर पर 70 से 80 लाख रुपये जमा होता था. लेकिन इस माह 11 नवंबर से 23 नवंबर के बीच ही विभाग के पास लगभग एक करोड़ 30 लाख रुपये की वसूली हुई है.
बिजली विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि अगर पुराने नोट लेने का आदेश नहीं होता तो इस माह 20 से 25 लाख वसूली ही हो पाता. श्री कुमार ने बताया कि पुराने नोट से विपत्र जमा होने से विभाग को इस माह दो करोड़ रुपये से अधिक की वसूली होने की संभावना है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार करीब दो दर्जन उपभोक्ता ऐसे हैं जो 1 लाख रुपये बकाया रकम जमा किया है. जबकि एक उपभोक्ता एक बार में 3 लाख रुपये जमा किया है.
परेशानी बरकरार
शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों की बैंक की शाखाओं में नियमित रूप से राशि नहीं पहुंचने या फिर कम राशि पहुंचने के कारण शहरी क्षेत्र की बैंक की शाखाओं व एटीएम में लोगों की भीड़ लगी रहती है. शहरी क्षेत्र के एटीएम का ही लोगों को सहारा लेना पड़ता है. ग्रामीण क्षेत्रों में एटीएम कुछ समय तक ही चल पाती है. पुन: रुपये डालने में भी अधिक समय लग जाता है. जिस कारण लोग परेशान रहते हैं और शहर की रूख करते हैं. इससे शहरी क्षेत्र के बैंक की एटीएम पर लंबी कतारे लगी रहती है. सुबह 8 बजे से पूर्व ही लोग बैंकों पर कतारबद्ध हो जाते है़ं ज्यादा भीड़ पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर प्रतिदिन देखने को
मिलती है़ इस बैंक पर तो शाम के सात बजे तक प्रतिदिन ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहती है़
अन्य माह में होती थी 60 से 70 लाख की वसूली
230 नया कनेक्शन
लोग पुराने नोट को जल्द से जल्द खपाने में लगे हुए हैं. पुराने नोट से बिजली कनेक्शन लेने की होड़ लग गयी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 11 नवंबर से 23 के बीच 230 नये उपभोक्ताओं को नया विद्युत कनेक्शन दिया है. बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लोग से ज्यादा बड़े नोट का उपयोग कर रहे हैं. छोटे नोट नहीं आ रहा है. सिर्फ 500 और 1000 का नोट ही जमा किया जा रहा है. पुराने उपभोक्ता भी अभी अपना रकम जमा कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement