30 मीटर तक उठ रही थी लौ

क्षति. युवकों की एकजुटता से आग पर पाया गया काबू पंडौल : सकरी बाज़ार के रेडिमेड दुकान में आग लगने से लाखों के कपड़े जल कर राख हो गये . फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचने से पहले स्थानीय युवकों ने आग पर काबू पाया. सकरी थाना क्षेत्र के सकरी बाज़ार में स्थित कादरिया रेडीमेड में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 5:13 AM

क्षति. युवकों की एकजुटता से आग पर पाया गया काबू

पंडौल : सकरी बाज़ार के रेडिमेड दुकान में आग लगने से लाखों के कपड़े जल कर राख हो गये . फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचने से पहले स्थानीय युवकों ने आग पर काबू पाया. सकरी थाना क्षेत्र के सकरी बाज़ार में स्थित कादरिया रेडीमेड में बुधवार के देर रात करीब 9 बजे अचानक आग के शोले से धधक उठा . जब तक लोग कुछ समझते तबतक बंद दुकान में लगी आग भयानक रूप ले चुका था. स्थानीय लोगो ने जिला प्रशासन व अग्निशामक को सूचना दी, पर एक कतार में कई दुकानें रेडिमेड की थी जिसको लेकर खतरा बढ़ गया था तथा आग की लौ तीस मीटर तक उठने लगी.
स्थानीय लोगों ने दुकानदार मो निजाम को पहुंचने से पहले आग बुझाने के लिए एक जुटता दिखाते हुए आग बुझाने लगे. लगभग एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद युवकों ने आग पर काबू पाया. फायरब्रिगेड की गाड़ी सूचना के काफी देर बाद पहुंची जिसके बाद तेज़ी से आग पर काबू पाया गया. आग लगी दुकान की दोनों ओर भी कपड़े की दुकानें थी जिसको लोगो की मदद से खाली कराया गया जिससे अन्य दुकान को अधिक नुकसान नहीं हो पाया.
फायरब्रिगेड की गाड़ी के विलंब से पहुंचने को लेकर कुछ लोगों ने विरोध भी किया परन्तु बाद में समझा बुझा कर अग्निशामक कर्मियों ने आग पर पूरी तहर काबू पाया. आग की खबर मिलते ही दुकानदार घटना स्थल पर पहुंचे दुकान के मालिक मो नेजाम सदमे में बेहोश हो गए जिनका उपचार सकरी स्थित निजी क्लीनिक में जारी है. आग लगने के संबंध में बताया जाता है की दुकानदार को दुकान बंद कर घर जाने के लग भाग एक घंटे बाद अचानक आग की लौ उठने लगी थी. स्थानीय लोगों के अनुसार दस लाख के कपड़े आग में जल कर पूरी तरह खाक हो गए हैं.
इस बीच सैकड़ों लोग अपने मोबाइल में भड़कती आग के वीडियो बनाते रहे. जबकि सभी धर्मों के लोगों ने मिल कर आग अन्य दुकानों तक पहुंचने नहीं दिया. बाज़ार में आग की खबर मिलते ही सीओ राजीव रंजन ,बीडीओ विभु विवेक,थानाध्यक्ष सत्येंदर गुप्ता,मीनू जी आदि घटना स्थल पर विधि व्यवस्था के लिए उपस्थित रहे. जबकि जिलाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी समेत सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश लगातार संपर्क में थे. आग बुझाने वालों को प्रशासन की ओर से धन्यवाद दिया गया है.
सदमे में बेहोश हुआ दुकान का मालिक
सकरी बाजार के रेडिमेड दुकान में लगी आग
एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
अिधकतर युवा मोबाइल पर बना रहे थे वीडियो
सूचना के काफी देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
दुकान बंद करने के एक घंटे के अंदर उठने लगी लपटें

Next Article

Exit mobile version