अधिवक्ता के खाते से 18 हजार रुपये उड़ाया
मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता निर्भय कांत झा के मोबाइल पर आइसीआइसीआई बैंक के खाते की जानकारी प्राप्त कर एक मोबाइल उपभोक्ता ने 18600 रुपये की निकासी कर ली.
इस संबंध में अधिवक्ता श्री झा ने नगर थाना को दिये आवेदन में कहा है कि बुधवार को 11 बजे दिन में एक मोबाइल उपभोक्ता मोबाइल नंबर 7549451983 था ने अपने आप को उमेश कुमार बैंक कर्मी के रूप में अपनी पहचान बताते हुए उनसे बैंक खाता संबंधी जानकारी ली.
इसके कुछ देर बाद उक्त राशि की निकासी हो गई. मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है.
आइसीआइसीआइ बैंक में है अिधवक्ता का खाता