जल्द खत्म हो रहा एटीएम में पैसा
एटीएम खुलने से पहले ही नोट निकालने को प्रतीक्षा में रहते हैं ग्राहक मधुबनी : पांच सौ और एक हजार के नोटबंदी के गुरुवार को 16 दिन पूरा हो गया. इस बीच नये नोटों को लेकर अब भी अफरा-तफरी मची हुयी है. शहर के विभिन्न बैंक की शाखाओं के एटीएम पर लोगों की लंबी कतारें […]
एटीएम खुलने से पहले ही नोट निकालने को प्रतीक्षा में रहते हैं ग्राहक
मधुबनी : पांच सौ और एक हजार के नोटबंदी के गुरुवार को 16 दिन पूरा हो गया. इस बीच नये नोटों को लेकर अब भी अफरा-तफरी मची हुयी है. शहर के विभिन्न बैंक की शाखाओं के एटीएम पर लोगों की लंबी कतारें देखी जा सकती है. हालांकि बैंक की शाखाओं में धीरे-धीरे लोग कम पहुंच रहे हैं.ज्यादातर लोग एटीएम से ही पैसे की निकासी कर रहे है. युवा वर्ग अधिक है.
परेशानी बरकरार
शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों की बैंक की शाखाओं में नियमित रूप से राशि नहीं पहुंचने या फिर कम राशि पहुंचने के कारण शहरी क्षेत्र की बैंक की शाखाओं व एटीएम में लोगों की भीड़ लगी रहती है. शहरी क्षेत्र के एटीएम का ही लोगों को सहारा लेना पड़ता है. ग्रामीण क्षेत्रों में एटीएम बूथ कुछ समय तक ही चल पाती है. दुबारा रुपये डालने में भी अधिक समय लग जाता है. जिसके कारण लोग परेशान रहते है और शहर की मुखातिब हो जाते है. इससे शहरी क्षेत्र के बैंक की एटीएम पर लंबी कतारे लगी रहती है.
एक्सीस बैंक की एटीएम के पास कतार में खड़े लोग
पुराने नोट लेने की समय-सीमा बढ़ सकती है
हजार व पांच सौ के पुराने नोट पेट्रोल पंप, रेलवे, टिकट काउंटर, विद्युत विपत्र भुगतान सहित अन्य निर्धारित स्थलों पर सरकारी घोषणा के अनुरूप शुक्रवार से नहीं लिया जायेगा. हालांकि लोगों को उम्मीद है यह समय सीमा बढ़ायी जा सकती है.