कार्यकारिणी गठन को जिलाध्यक्ष अधिकृत
मधुबनी : जिला राष्ट्रीय जनतादल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की बैठक जिला अध्यक्ष मो. फेदाकर रहमान की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला कार्यकारिणी के गठन के लिए जिला अध्यक्ष को अधिकृत किया गया. साथ ही संगठन को मजबूत बनाने के लिए लोगों ने प्रत्येक प्रखंड पर कार्यक्रम करने का […]
मधुबनी : जिला राष्ट्रीय जनतादल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की बैठक जिला अध्यक्ष मो. फेदाकर रहमान की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला कार्यकारिणी के गठन के लिए जिला अध्यक्ष को अधिकृत किया गया. साथ ही संगठन को मजबूत बनाने के लिए लोगों ने प्रत्येक प्रखंड पर कार्यक्रम करने का निर्णय लिया. विचार विमर्श के बाद जिला अध्यक्ष रहमान ने प्रखंड अध्यक्ष के नाम निर्णय लिया.
बेनीपट्टी से मो. नईम, विस्फी मो. अताउर रहमान, बासोपट्टी अहद अंसारी, जयनगर महमूद आलम, कलुआही मो. सोहराम, खजौली सदरे आलम, रहिका मो. मुमताज, राजनगर मो. जाहिद हुसैन, बाबूबरही मो. वदरे आलम, लदनियां मो. फिरोज, अंधराठाढ़ी मो. जब्बार, झंझारपुर मो. अब्दूल इरफान, लखनौर अब्दुल वदूद सहित अन्य प्रखंडों में भी मनोनयन किया गया. बैठक में मो. असलम अंसारी ने कहा कि ज्वलंत समस्या को लेकर अल्पसंख्यक प्रकोष्ट चरणबद्ध आंदोलन करेगा .बैठक में जिप उपाध्यक्ष मो. मेराज , अंजार अहमद, अली अहमद, मो. उमासुद्दीन, गुलाब खान कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.