खजौली : कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एचबीजे कॉलेज पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उपेंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें केंद्र सरकार द्वारा बिना पूर्व तैयारी के एक हजार एवं पांच सौ की नोट बंदी का जमकर विरोध किया गया.
Advertisement
बिना पूर्व तैयारी से बढ़ी परेशानी
खजौली : कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एचबीजे कॉलेज पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उपेंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें केंद्र सरकार द्वारा बिना पूर्व तैयारी के एक हजार एवं पांच सौ की नोट बंदी का जमकर विरोध किया गया. वक्ताओं ने कहा सरकार की नोट बंदी की गलत नीति के कारण आज […]
वक्ताओं ने कहा सरकार की नोट बंदी की गलत नीति के कारण आज देश के गरीब-किसान मजदूर अपने रोजगार छोड़कर खुद का रूपया निकालने के लिए पिछले 18 दिनों से बैंक के कतार में है. जो कि निंदनीय ही नहीं बल्की शर्मनांक है. इतना ही गरीब लोग अपने घर में रखे पांच सौ एवं हजार की नोट एक्सेंज कर अपने जरूरत की वस्तू खरीद पा रहे है, सरकार उसे भी बंद कर दिया, जिससे गरीबों के पास समस्या उत्पन्न हो गई है. केंद्र सरकार विदेश के काले धन तो वापस ला नही पाया लेकिन कालाधन वापसी के नाम पर देश के आम जनताओं को कतार में जरूर खड़ा कर दिया. सरकार को देश के
हित में अपने तुगलगी फरमान को वापस लेना चाहिए.
विरोध करने वालों में कांग्रेस के वरिषठ नेता दीपक कुमार सिंह, सुकदेव कैवार, सुशील झा, विशेश्वर झा, मो़ छेदी, सूवालाल यादव, मनोज झा सुरेश यादव, इन्द्रकांत झा, बलराम झा, संतोष यादव, मो़ तैयव, गणेश ठाकुर, मो़ नईम, अतिकुर्र रहमान सहित अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement