बैंक रहे बंद,एटीएम में नोट नहीं
नोटबंदी का 19वां दिन. 17 कैंपों में 426 असंगठित मजदूरों के खोले गये खाते लोगों का उधार मांग कर चल रहा है काम विभिन्न बैंकों ने लगाया था कैंप मधुबनी : नोटबंदी के 18वें व 19वें दिन शनिवार तथा रविवार रहने के कारण बैंक शाखाएं बंद थीं. इसका प्रभाव एटीएम पर दिखाई दिया. शहर के […]
नोटबंदी का 19वां दिन. 17 कैंपों में 426 असंगठित मजदूरों के खोले गये खाते
लोगों का उधार मांग कर चल रहा है काम
विभिन्न बैंकों ने लगाया था कैंप
मधुबनी : नोटबंदी के 18वें व 19वें दिन शनिवार तथा रविवार रहने के कारण बैंक शाखाएं बंद थीं. इसका प्रभाव एटीएम पर दिखाई दिया. शहर के
एक भी एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे थे.
बताया जा रहा है कि सौ करेंसी के
नोट उपलब्ध नहीं रहने के कारण
एटीएम व्यवस्था पूरी तरह चरमरायी हुई है. बैंक सूत्रों की माने तो एटीएम में दो हजार
एवं 100 की करेंसी नोट डाले जा रहे है.
पुराने नोट इसमें नहीं डाल सकते हैं. जिसके कारण परेशानी हो रही है. इधर
करीब एक सप्ताह से एटीएम से दो हजार के नोट ही अधिकतर निकलते हैं. जिसके कारण परेशानी दिन व दिन बढ़ती जा रही है. क्षमता के हिसाब से उसमें सौ के नोट नहीं लोड हो पा रहे है.
नहीं निकले एटीएम से रुपये
शहर में रविवार को एक भी एटीएम से पैसे की निकासी नहीं हो सकी. इसका कारण एटीएम में नोट नहीं लोड होना है. शहर में विभिन्न बैंकों की करीब 32 एटीएम लगी है. लेकिन एक भी एटीएम से रविवार को पैसा नहीं निकला. इधर शनिवार को भी एक दो एटीएम से ही पैसे निकले थे. लगातार दो दिनों से रुपये नहीं निकलने के कारण शहर में अफरा-तफरी मची है. लोग विभिन्न एटीएम पर पैसे के लिए भटक रहे है.
मजदूरों के खोले जा रहे खाते
असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का बैंक खात खोलने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके लिए जिले में रविवार को सतरह स्थानों पर विशेष कैंप लगाया गया. जिसमें 426 असंगठित
मजदूरों के खात खोले गये. वैसे मजदूर जिनका किसी बैंक में कोई खाता नहीं है उनका खाता जीरो बैंलेंस पर खोला जायेगा. खाता खोलने के लिए मजदूरों के आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड सहित अन्य कागजात व फोटो लाना होगा.
दरअसल वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी
कर मजदूरों का खाता खोलने का निर्देश दिया है. एलडीएम एमएस अख्तर ने बताया कि इसको लेकर सभी बैंकों को सूचना दे दी गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
एलडीएम एमएस अख्तर बताते हैं कि सौ की करेंसी के रोटेशन नहीं होने से प्रभाव पर रहा है. जबकि बैंक द्वारा सौ की करेंसी अधिक मात्रा में उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने बताया कि रविवार को 17 स्थानों पर विशेष कैंप लगाकर 426 असंगठित मजदूरों का 0 बैलेंस से खाता खोला गया.
सोमवार से सुचारू रूप से बैंक की शाखा व एटीएम चलेगी.