युवा महोत्सव में सांस्कृतिक धरोहर की दिखी झलक
मधुबनी : जिला युवा महोत्सव मंगलवार को वाट्सन उच्च विद्यालय के आॅडिटोरियम में मनाया गया. युवा महोत्सव का उद्घाटन जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि युवाओं को पढाई के साथ- साथ खेलकूद, संगीत, नृत्य एवं अन्य विद्याओं में भी अभिरुचि रखनी चाहिए. इससे छात्र-छात्राओं […]
मधुबनी : जिला युवा महोत्सव मंगलवार को वाट्सन उच्च विद्यालय के आॅडिटोरियम में मनाया गया. युवा महोत्सव का उद्घाटन जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि युवाओं को पढाई के साथ- साथ खेलकूद, संगीत, नृत्य एवं अन्य विद्याओं में भी अभिरुचि रखनी चाहिए.
इससे छात्र-छात्राओं के प्रतिभा का विकास होता है. युवा अपने सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा के लिए लोक गीत, लोक गाथा, सुगम संगीत, शास्त्रीय नृत्य सीख कर जिला, राज्य व देश का नाम उज्ज्वल करें. डीएम ने युवा महोत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों के उज्वल भविष्य की कामना की. कहा कि यह युवाओं के आगे बढ़ने का सबसे सुनहरा अवसर है. इसमें सफल होने वाले छात्रों को राज्य स्तर व उससे बाहर अपनी कला जौहर का प्रदर्शन करने व अपना नाम रौशन करने का अवसर मिलेगा