शराब की कीमत 30 लाख
पंडौल थाने में जानकारी देते एएसपी एके पांडेय एवं जब्त शराब . अपहरण की प्राथमिकी दर्ज बिस्फी : प्रखंड क्षेत्र के औसी थाना क्षेत्र के एक गांव के दसवीं मे पढ़ रही एक छात्रा को अज्ञात लोगो ने शनिवार को अपहरण कर लिया.दसवीं की छात्रा अपने नियत समय के अनुसार विद्यालय से आ जा रही […]
पंडौल थाने में जानकारी देते एएसपी एके पांडेय एवं जब्त शराब .
अपहरण की प्राथमिकी दर्ज
बिस्फी : प्रखंड क्षेत्र के औसी थाना क्षेत्र के एक गांव के दसवीं मे पढ़ रही एक छात्रा को अज्ञात लोगो ने शनिवार को अपहरण कर लिया.दसवीं की छात्रा अपने नियत समय के अनुसार विद्यालय से आ जा रही थी. इसी दौरान पहले से घात लगाये अज्ञात लोग लेकर भाग गये. लड़की के पिता ने अपने घर पर रखे मोबाइल पर आये कॉल के आधार पर अज्ञात लोगो के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. बिस्फी थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.