राम सीता विवाह समारोह मनाया गया
अयोध्या से आयी बारात का जनकपुर में भव्य स्वागत आकर्षक ढंग से सजा जनकपुर, निकाली गयी भव्य झांकी बासोपट्टी ( मधुबनी): नेपाल के जनकपुरधाम में जानकी मंदिर में रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम-सीता का विवाह धूमधाम से मनाया गया़ विवाह महोत्सव के दौरान इलाके के साधु-संतों की मौजूद्गी में भगवान राम की बारात निकली. […]
अयोध्या से आयी बारात का जनकपुर में भव्य स्वागत
आकर्षक ढंग से सजा जनकपुर, निकाली गयी भव्य झांकी
बासोपट्टी ( मधुबनी): नेपाल के जनकपुरधाम में जानकी मंदिर में रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम-सीता का विवाह धूमधाम से मनाया गया़ विवाह महोत्सव के दौरान इलाके के साधु-संतों की मौजूद्गी में भगवान राम की बारात निकली. बारात जानकी मंदिर के बारहबीघा मैदान में पहुंचने के बाद पूरे नगर में भ्रमण किया़
इस दौरान जनकपुर के जनक चौक, रामानंद चौक, महावीर चौक होते हुये विभिन्न मार्गों से भव्य जुलूस निकाला गया. इसका नेतृत्व जानकी मंदिर के महंथ रामतपेश्वर दास ने किया़ विवाह मंडप में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान राम व सीता ने स्वयंकर में एक-दूसरे को माला पहना कर रस्म को आगे बढ़ाया. उस समय मानो जानकी मंदिर परिसर में पुष्प की वर्षा होने लगी़ इसी तरह कई जगहों पर भगवान राम व सीता का विवाह संपन्न हुआ़