अपराधियों को हर माह लगानी होगी हाजिरी
मधुबनी : नगर थाना में शातिर अपराधियों की सूची बना कर डोजियर (संचिका)तैयार की जा रही है. पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल के निर्देश पर जिले के सभी थाना को शातिर अपराधियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. ताकि इन अपराधियों पर नजर रखी जा सके एवं उन्हें मासिक थाना में हाजिरी बनाकर उपस्थिति […]
मधुबनी : नगर थाना में शातिर अपराधियों की सूची बना कर डोजियर (संचिका)तैयार की जा रही है. पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल के निर्देश पर जिले के सभी थाना को शातिर अपराधियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. ताकि इन अपराधियों पर नजर रखी जा सके एवं उन्हें मासिक थाना में हाजिरी बनाकर उपस्थिति दर्ज की जा सके.
नगर थाना में ऐसे आठ शातिर अपराधियों की सूची तैयार की गई है. जिन पर कई मामलों के आरोप में प्राथमिकी दर्ज है. इन आरोपियों पर कई संगीन धाराओं में नगर थाना में आरोपित किया गया है. पेशेवर अपराधी के निगरानी के लिए यह डोजियर तैयार की जा रही है. ताकि अपराध पर नियंत्रण किया जा सके.
नगर थाना क्षेत्र के ये हैं शातिर अपराधी
नगर थाना में ज्योति कुमार, विनोद कुमार साह , शिशांक कुमार, मो. मुस्तफा उर्फ एलियन , गुड्डू कुमार , रंजन चौधरी, मो. जुनैद आलम, मो. शाहीद इन अपराधियों पर निगरानी प्रस्ताव बना कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेजा गया है.
हर माह आकर देनी होगी हाजिरी
इन शातिर अपराधियों को हर माह थाने में आकर हाजिरी देनी होगी. ताकि पुलिस प्रशासन अपराध पर नियंत्रण लगा सके. हालांकि जो अपराधी जेल में बंद हैं यह नियम उनपर लागू नहीं हो सकेगा. पर बाहर में रहने वाले अपराधी जो जमानत पर छूटे हैं उन्हें थाना में आना होगा.
भेजा गया है प्रस्ताव
नगर थाना पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि शातिर अपराधियों की सूची तैयार कर निगरानी प्रस्ताव भेजा गया है. ये अपराधी पुलिस के रडार पर रहेंगे एवं इन्हें माह में एक बार थाना पर आकर हाजिरी बनानी होगी, ताकि अपराध नियंत्रण पर नगर रखी जा सके.
नगर थाना ने आठ अपराधियों की बनायी सूची