पोस्ट ऑफिस में 44 करोड़ रुपये जमा
मधुबनी : केंद्र सरकार द्वारा बीते आठ नवंबर से देश में लागू नोटबंदी के बाद बैंकों व पोस्ट ऑफिस में पुराने नोट के जमा करने की होड़ लगी हुई है. लगा है. जिले के डाक घर कार्यालयों में जमा हुए रकम पर एक नजर डाला जाये तो चौंकाने वाला आंकड़ा प्राप्त होता है. जहां अक्तूबर […]
मधुबनी : केंद्र सरकार द्वारा बीते आठ नवंबर से देश में लागू नोटबंदी के बाद बैंकों व पोस्ट ऑफिस में पुराने नोट के जमा करने की होड़ लगी हुई है. लगा है. जिले के डाक घर कार्यालयों में जमा हुए रकम पर एक नजर डाला जाये तो चौंकाने वाला आंकड़ा प्राप्त होता है. जहां अक्तूबर माह में जिले के पोस्ट ऑफिस में 26 करोड़ एक लाख रुपये जमा किया गया था.
इसमें सबसे अधिक बचत खाता में 17 करोड़ 50 लाख रुपये जमा हुए. वहीं नोट बंदी के बाद नवंबर माह में इसके डेढ़ गुणा से अधिक रकम जमा हुए. नवंबर माह में कुल 44 करोड़ 76 लाख रुपये जमा किया गया. जिसमें बचत खाता में जमा हुए रकम का दोगुना तक रकम जमा किया गया है. राष्ट्रीय बचत कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नवंबर माह में केवल बचत खाता में 35 करोड़ 59 लाख रुपये खाताधारियों द्वारा जमा किया गया है.
वहीं यदि बात सितंबर माह की तुलना में नवंबर में रकम जाम की बात करें तो यह तीन गुणा तक हो रहा है. सितंबर माह में लोगों ने विभिन्न मदो में कुल 14 करोड़ 59 लाख रुपये जमा किये थे. पोस्ट ऑफिस में मुख्यतया सेविंग्स खाता, एनएससी, किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना, सावधि जमा योजना, मासिक आय योजना, वरिष्ठ नागरिक योजना, आरडी खाता एवं पीपीएफ योजना के तहत रकम ग्राहकों द्वारा जमा की जाती है.