profilePicture

नन्हें बच्चों ने वार्षिकोत्सव में बिखेरे जलवे

झंझारपुर : झंझारपुर आरएस स्थित बाल निकेतन प्ले स्कूल में पहली वार्षिकोत्सव धूमधाम एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मनायी गयी़ वार्षिकोत्सव का उद्घाटन संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के न्यूयार्क शहर में सनातन धर्म के प्रचारक स्वामी श्री मोहन जी महराज ने दीप प्रज्वलित कर की. मौके पर प्राचार्य वंदना झा, एचएन व्यास, बौअन झा एवं संतोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2016 7:33 AM
झंझारपुर : झंझारपुर आरएस स्थित बाल निकेतन प्ले स्कूल में पहली वार्षिकोत्सव धूमधाम एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मनायी गयी़ वार्षिकोत्सव का उद्घाटन संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के न्यूयार्क शहर में सनातन धर्म के प्रचारक स्वामी श्री मोहन जी महराज ने दीप प्रज्वलित कर की.
मौके पर प्राचार्य वंदना झा, एचएन व्यास, बौअन झा एवं संतोष झा बतौर अतिथि मंच पर मौजूद थे़ वैदिक दीप प्रज्वलन के बाद स्वामी जी ने कहा कि वे बलिया में दो स्कूल एवं रांची में एक स्कूल को पूर्ण रूप से संरक्षण देते आ रहे हैं. अब इस स्कूल को भी मेरा संरक्षण प्राप्त है़ इस स्कूल को जो भी जरूरत होगी, उसको पूरा किया जायेगा़ विद्या के क्षेत्र में जाने से सभी तरीके से फायदा हो सकता है़ अपने साथ स्थानीय बच्चों का भविष्य को संवारा जा सकता है़ कहा कि 67वें वर्ष के दौरान वे संनातन धर्म के प्रचारक करने का विचार मन में आया, तभी से सनातन धर्म का प्रचार पूरे अमेरिका में कर रहे हैं.
वहीं स्कूल के प्राचार्य वंदना झा ने कहा कि प्ले स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का पढ़ाई के साथ बौद्धिक विकास होना भी अत्यंत आवश्यक है. जिसको लेकर स्कूल प्रबंधन समय समय पर कार्यक्रम आयोजित करवाती रहती है़ इससे पूर्व नन्हें बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाया़ छोटे छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया़ जो अभिभावकों मे मनमोह लिया़ अभिभावक कृष्णानंद झा ने बताया कि मुझे उम्मीद नहीं थी, कि इतने छोटे बच्चें इतना अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत कर लेगें.
स्कूल प्रबंधन की जितनी तारीफ की जाय कम है़ स्कूल प्रबंधन के कारण ही ऐसा आयोजन बच्चों से करवाया जा सका है़ मौके पर शिक्षिका किरण कुमारी, संगीता कुमारी, सुधिरा कुमारी सहित अभिभावक आरती मिश्रा, डा़ नुपुर, कृष्णानंद झा, विजय ठाकुर, भगवान ठाकुर, गगन ठाकुर, निकेश कुमार झा आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version