7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहर खिलाने की प्राथमिकी

बाबूबरही़ : परसा कोल्हुआ गांव निवासी श्याम कुमार महतो ने 13 वर्षीय बहन संगीता व भाभी लीला देवी को जहर खिलाने का आरोप लगाते पत्नी किरण देवी पर बाबूबरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पत्नी किरण के साथ संगीता का झगड़ा हुआ था. इसके बाद बहन की […]

बाबूबरही़ : परसा कोल्हुआ गांव निवासी श्याम कुमार महतो ने 13 वर्षीय बहन संगीता व भाभी लीला देवी को जहर खिलाने का आरोप लगाते पत्नी किरण देवी पर बाबूबरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पत्नी किरण के साथ संगीता का झगड़ा हुआ था. इसके बाद बहन की 18 नवंबर को खाना खाने के बाद अचानक मौत हो गयी. प्राथमिकी में आगे कहा है कि भाभी लीला देवी को 29 नवंबर को खाना खाने के बाद अचानक तबीयत खराब हो जाने के बाद जब दरभंगा के किसी निजी क्लिनिक में इलाज को ले गया तो चिकित्सकों ने जहर खाने की बात बतायी.

श्याम ने अंदेशा व्यक्त किया की पहले बहन संगीता का मौत फिर भाभी लीला के खाना में जहर पत्नी किरण ने ही डाली होगी. इस मामले में अपने परिवार के एक – एक सदस्यों का हत्या करने का षडयंत्र रचने का आरोप लगाते रुद्रपुर थाना के उसरा गांव निवासी ससुर हरेराम महतो , सास कुसमा देवी ममेरा ससुर थाना क्षेत्र के खोईर गांव निवासी शिवकुमार महतो व पत्नी किरण देवी को नामजद किया गया है. इधर किरण के मामा शिव कुमार महतो ने बताया कि किरण बचपन से ही मंद बुद्धि की है. इस कारण उसके पिता अपने साथ दिल्ली में रखते थे .

अपने आप को हेल्थ केयर नर्सिंग होम कोतवाली चौक मधुबनी का संचालक बताने वाले परसा कोल्हुआ गांव निवासी श्याम कुमार महतो के साथ गत 10 मई को 6 लाख से अधिक रुपया का उपहार देकर किरण का विवाह किया था. उसने आरोप लगाया है कि श्याम को किसी अन्य लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. इस बात को लेकर किरण के ससुराल जाकर कई बार समझौता किया था, किन्तु मानने को तैयार नहीं हुआ. शिव कुमार आगे कहा है कि जिस वक्त श्याम के बहन संगीता का मौत हुआ था उस वक्त किरण के ससुराल वालों ने सांप काटने से मौत होने का बात बतायी थी.
बहन व भाभी को जहर देने का आरोप लगा कर पत्नी पर दर्ज करायी प्राथमिकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें